समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera lmp date 13 april h dlvry date kab hogi
उत्तर: हेलो
आपका लास्ट पिरियड डेट 13 april था और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 28 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 18 jan 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .
सवाल: Mera 13 week chal rha hai our meri last preid date 6 September hai meri delivery date kya hogi
उत्तर: हेल्लो डीयर
आपका लास्ट पीरियड 6 सितम्बर को आया था तो आप इसमें 7 दिन जोड़ दे और पीछे से तीन महीने निकल देगी तो आपकी डिलीवरी डेट 13 जून 2019 होगी ।लकिन ये केवल एक संभवित डेट है आपकी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती और बाद में भी ।
सवाल: meri dlvry date kya hogi??
उत्तर: hello dear
आप मुझे पहले ये बताये की आपकी लम्प और पीरियड डेट क्या है तभी मै आपको क्लियर रोप से आपकी डिलीवरी डेट बता पाउँगी।या आप इस तरीके से भी अपनी डिलीवरी डेट पता कर सकती है
आप अपने शिशु के जन्म की संभावित तारीख का पता अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से गणना करके लगा सकती हैं। अधिकांश डॉक्टर भी इसी तरीके से शिशु के जन्म की नियत तिथि का पता लगाती हैं।
आपकी गर्भावस्था लगभग नौ महीने और सात दिन तक या फिर ४० हफ्तों तक चलनी चाहिए। इसलिए, शिशु के जन्म की संभावित तारीख जानने के लिए गर्भावस्था की इस समयावधि को अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से जोड़ दीजिए।प्रेग्नेन्सी का पता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जातीं हैं, तब ही वह आपकी पीरीयड डेट के आधार पर गणना कर लेती हैं। डॉक्टर यह देय तिथि आपकी गर्भावस्था की फाइल पर लिख देंगी। आप देख सकती हैं कि डॉक्टर ने प्रसव की अनुमानित तिथि या फिर ईडीडी करके देय तिथि होगी
3 july 2018