समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: aaj meri due date hai lekin mujhe abhi tak labor pain start nhi huaa
उत्तर: हेलो डियर, आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए | ड्यू डेट के 1 हफ्ते पहले या 1 हफ्ते बाद भी डिलीवरी होने की संभावना होती है , आप लेकिन जब तक डिलीवरी नहीं हो जाती आप अपनी बेबी की मूवमेंट पर पूरा ध्यान रखेंगे वह डॉक्टर से लगातार संपर्क बनाएं कर रखेगी ,डॉक्टर से सलाह लेते रहेंगे की बेबी के जन्म में किसी प्रकार का problam तो नहीं |
सवाल: 23 ko mera due date h lekin avi tak koi pain nhi h kab hoga
उत्तर: ज्यादातर डिलीवरी दी गई डेट के बाद ही होती है. तो इसमें गभरने वाली कोई भी बात नहीं है. आप पौष्टिक खाना पीना लेते रहे. हो सके उतना वाकिंग करे. अपने आप को खुश रखे. और लेबर पेन या वोटर ब्रेक होने पर अस्पताल जाये.
सवाल: कल मेरी ड्यू डेट है लेकिन मुझे अभी तक लेबर पेन स्टार्ट नहीं हुआ क्या करूँ
उत्तर: डियर आप डॉक्टर k पास जाइये और कंसल्ट कीजिये और कॉम्प्लीकेशन्स से बचने k लिए चेकअप करवाइये