Answer: हेलो
प्रेग्नेसी में कब्ज़ की समस्या शरीर में होने वाले हार्मोन में बदलाव के कारण होती है आप khane में ऐसे चीज़ें शामिल करे जिसमें फाइबर adhik होता है जैसे ankurit अनाज भूनें chane दाल हरी sabjiya l आप लेमन वाटर ले सकती है जो आपके पाचन को सही करने में हेल्प करेगा l पानी खूब पीये और हल्क गुनगुना पीए lआप आवले का murabba भी खा सकती है कब्ज की समस्या में ये राहत deta है lअलसी के बीज गर्भावस्था के दौरान होने वाली कब्ज के लिए उपाय हैं। इनमें फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है l
आप इसबगोल भी गरम पानी या गर्म ढूध के साथ लें आपको राहत मिलेगी मुनक्का में कब्ज नष्ट करने के तत्व मौजूद होते हैं। 6-7 मुनक्का रोज रात को सोने से पहले खाने से कब्ज समाप्त होती है। इसके अलावा सुबह उठने के बाद बिना कुछ खाए हुए, 4-5 दाने काजू के और 4-5 दाने मुनक्का के साथ खाइए, इससे कब्ज की शिकायत समाप्त होगी।आप प्रोबिओतिक दही का सेवन खूब करे आनर खायें और पानी भरपूर पीये ऍक्टिव रहे वॉक करे
Suman Rajawat18 months old baby
Answer: प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या बहुत ही आम है ,
अधिकतर महिलाओं को प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या हो जाती है ,
अगर आपको कब्ज की परेशानी हैं मोशन पास करने में आपको समस्या आ रहे हैं तो कुछ घरेलू उपचार करके देखें आपको आराम मिलेगा
एक बात का ध्यान रखें आप कभी भी जोर ना लगाएं,
बहुत पानी पिए दिन में कम से कम आज से 10 गिलास पानी जरूर पीएं हैं
पानी में आप थोड़ी मात्रा में नींबू और शहद मिलाकर पिएं इससे आपको कब्ज़ आराम मिलेगा
खाने में ऐसी डाइट लें जिसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा हो जैसे कि दलिया फल फ्रूट , जंग फूड मैदा खाने से बचें
8- 10 किशमिश लेकर रात में पानी में भिगो दें सुबह चबा चबा कर खाएं आप अंजीर भी खा सकते हैं इससे आपको कब्ज़ से राहत मिलेगी .
Shilpa Adhikary8 साल का बच्चा
Answer: Dear प्रेग्नेन्सी मे पेट का साफ़ ना होना एक आम बैट है .. आप को मोशन के प्रॉब्लम को काम करने के लिये कुछ उपाय अपनाना चाहिए .....
* आप जयदा से जयदा लिक्विड चीज़ों को खाने मे ले ..
* आप खुब पनि पीये . ऑर जब भी पिये थोड़ा गुनगुन हाइ पीये ..
* खाने मे हल्क ऑर आसानी से पचने वाले पदार्थ ही लें ...
* हलकी एक्सर्साइज ऑर वॉक करे ...
* subha khali pet नारियल पनि ले ..
* rat को मुनक्के 5 से 6 भिगा कर खाने से भि subha पेट साफ़ हो jata है ..ok
Darshana Gade839 days ago
thank you
Vinay Sondhiya33 weeks pregnant mother
Answer: smooth सस्पेनसन सिरफ़ piyo रात मि khana khane के bad ek dhakkan
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:Mera 5 va mahina chal raha hai.aaj subah se mere pet me thoda thoda dard hai Kya karu?
उत्तर: हेलो डियर पेट में दर्द होना आम बात है क्युकी हमारे सरीर के बढ़ते हार्मोस ऑर उसमें हुई बदलाव की वज्ह से यह दर्द होता है ये पेट में गर्भाशय में बेबी के ग्रोथ बद्ने के सान खिचते है जिंस वज्ह से दर्द महसुसु होता है यह दर्द कुछ ही टाइम के लिए रहता है फ़िर खुद ही ठीक हो जता है पेट दर्द के कुछ घरेलू उपाय हे जिसके द्वारा आप कुछ आराम पा सकती है दर्द में
अदरक को चील कर छोटे छोटे काट लें फ़िर उसको पानी में उबल लें 5 10 मिनट जब उबल जाए तो उसको chaankar उसमें सहद मिलाकर 3 4 बार पीए डिन भर में
साऊफ़ को पानी में उबाल कर इसका पानी पीएं ऑर साओफ़ को कच्छा भी खा सकते है
एक ग्लास कुन्कुने पानी में एक छटकी हींग डालकर पीएं इन सब तरीको से आप पेट दर्द में कुछ राहत पा सकती है जादा तकलीफ़ होने पर डॉक्टर से सलाह लें
सवाल:Hi mam mera six month chala hai aur mera pet har roj saf nhi hota to mai kya karu
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या बहुत ही आम है ,
अधिकतर महिलाओं को प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या हो जाती है ,
अगर आपको कब्ज की परेशानी हैं मोशन पास करने में आपको समस्या आ रहे हैं तो कुछ घरेलू उपचार करके देखें आपको आराम मिलेगा
एक बात का ध्यान रखें आप कभी भी जोर ना लगाएं,
बहुत पानी पिए दिन में कम से कम आज से 10 गिलास पानी जरूर पीएं हैं
पानी में आप थोड़ी मात्रा में नींबू और शहद मिलाकर पिएं इससे आपको कब्ज़ आराम मिलेगा
खाने में ऐसी डाइट लें जिसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा हो जैसे कि दलिया फल फ्रूट , जंग फूड मैदा खाने से बचें
8- 10 किशमिश लेकर रात में पानी में भिगो दें सुबह चबा चबा कर खाएं आप अंजीर भी खा सकते हैं इससे आपको कब्ज़ से राहत मिलेगी .
सवाल:mera pet saf nahi ho raha hai subah se potty nahi ho rahi kya kru
उत्तर: १)आप खूब पानी पीजिय इससे आपका मोशन सॉफ्ट रहेगा और पास करने में आसानी होगी।
२)आप खाने में कम आयल का खाना और मिर्च मसाले कम खाएं ।
३)आप बनाना खाय इससे आपको मोशन पास करने में आसानी होगी।
४)आप हरी पत्तेदार सब्जिया खाय और फाइबर युक्त भोजन ले।
५)आप ऑरेंज एप्पल मोसम्बी जरूर खाएं.
६)आप अपने अनुस एरिया को किसी अच्छे एंटीबैक्टीरियल सोप से साफ़ कीजिए और नारियल का तेल लगा लीजिय। इससे आपको बहुत आराम मिलेगा।
7) आप आधा चम्मच से भी कम एसबगोल पाउडर आधे ग्लास पानी में मिलकर पी सकती है इससे आपको अराम होगा ...
अगर आपको आराम नहीं मिलता तो आप डॉक्टर से संपर्क कीजिए।
thank you