समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे लूस मोशन्स हो रहे h सुबह से और मोशन्स का कलर ब्लैक आ रहा h.. क्या m लूस मोशन्स को कंट्रोल करने k लिए टैबलेट ले सकती हूँ .. और कौन सी टैबलेट लूँ प्लीज हेल्प में इट्स गेटिंग वोर्स्त नाउ
उत्तर: डियर ड्यूरिंग प्रेगनेंसी दिगेंस्टीवे सिस्टम वीक हो जाता है जिस वजह लूस मोशन्स आते है ये हर प्रेग्नेंट लेडीज़ को प्रॉब्लम होती है पर थोड़े टाइम ये दिक्कत ठीक हो जाती है प्रेगनेंसी मैं कोई भी मेडिसिन ना खाए मेडिसिन प्रेगनेंसी पीरियड मैं अवॉयड करनी चाहिए नहीं तोह ba y को नुकसान हो सकता है आप दही चच का सेवन करे इसब्घोल को दही मैं मीलकर खाए लूस मोशन कंट्रोल hoge 100 पेर्केन्त नैचुरल सेफ है
सवाल: delaviry k baad se mera face kharab ho gya h jhhaiyoo se parmanant remove krne k liye kuch btaiyee...
उत्तर: 1.एक चमम्च संतरे के छिलके का पाउडर और इसमें आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे झाइयों पर लगाएं ।2.पके पपीते के स्लाइज को झाइयों पर रगड़ने से झाइयों की समस्या दूर होती है। पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम त्वचा पर प्रभाव डालकर झाइयों को दूर करते हैं। 3.शहद, नींबू, कच्चा दूध समान मात्र में मिलाकर झाइयों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो दें। इससे चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयां हट जाती है 4.एक बड़ा चमम्च मुल्तानी मिट्टी, तीन बड़े चमम्च संतरे के छिल्को का पाउडर आवश्यकतानुसार खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठण्डे पानी से धो लें 5.तुलसी की पत्तियों का रस कच्चे नारियल के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करने से भी झाइयां दूर हो जाती है। 6.चेहरे की छाई या झाइयों से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से बचें 7.तनाव मुक्त रहें, हमेशा प्रसन्नचित रहें, खुलकर हसें ।देर रात तक न जगे। भरपूर नींद लें। सुबह जल्दी उठे।
सवाल: मेरे बेटे का कलर पहले से काफी kam हो गया ः क्या करूँ
उत्तर: हेलो
आप बच्चे के स्किन पर ग्लो लाने के लिए उसे अच्छे से दूध पिलाएं और अच्छी डाइट दें बच्चा जब अंदर से स्वस्थ रहता है तब उसके स्किन पर चमक अपने आप आती है
स्क्रीन का डलनेस बच्चे की कमजोरी और पानी की कमी दिखाता है आप बच्चे को हेल्दी डाइट दें पानी अच्छे से पिलाया
बच्चे की रोज मसाज करें और गुनगुने पानी से बच्चे को नहला
नहलाने उसने पहले आप बच्चे को यह पैक बना कर लगा सकते हैं
मसूर की दाल को चिकना पीस कर रख ले।
इस पाउडर को दो चम्मच लें और उसमें चार चम्मच कच्चा दूध डालकर पेस्ट बनाने और इससे बच्चे के पूरे शरीर को स्क्रब करें।
दो चम्मच बेसन में कच्चे आलू के रस को डालकर स्क्रब बनाएं और उसे बच्चे के स्किन को स्क्रब करे। इन दोनों सक्ब में से आप कोई भी एक स्क्रब यूज करें और बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाने।
धीरे-धीरे बच्चे का कलर वापस आने लगेगा।