समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा दूध जितना बार v पिता h to उल्टी कर देता h डकार दिलाने के bad v
उत्तर: डियर, थोड़ा बहुत दूध सभी बेबी पलटते हैं और हर फ़ीड के बाद पलटते हैं। इसमें कोई टेंशन की बात नहीं है। बेबी फ़ीड करते समय कुछ ज्यादा दूध पी लेते हैं और दूध के साथ एयर उनके पेट मे चली जाती है जो उन्हें डाइजेस्ट नहीं होती है और दूध पलट देते हैं। फीड कराने के बाद बेबी को कंधे से लगाकर डकार दिलाएं। ऐसा हो सकता है कि बेबी डकार लेने में टाइम लगाए लेकिन आप कोशिश करिए की बेबी डकार ले ले। इससे मिल्क हजम हो जाता है। एक बार में बेबी को बहुत ज्यादा फ़ीड ना कराएं थोड़ा-थोड़ा फ़ीड कराएं। और अगर बेबी बहुत ज्यादा दूध पलट रहा है तो उसे डाइजेशन इशू हो सकता है। उस कंडीशन में फिर आपको डॉक्टर को दिखा देना चाहिए।
सवाल: mera baby av 4 din ka wo bar bar patla potty kar rha h kya karu
उत्तर: છોટે बच्चे का पेट भी बहुत छोटा होता है कभी यह दूध पचा लेता है और कभी नहीं अगर बच्चा मदर फीड कर रहा है तो कई बार મોસમ के बदलाव से भी पोती होने लगती है और अगर बच्चा बोतल से दूध पीता है तो हो सकता है कि बोतल के infection के वजह से पोती ज्यादा ho rahi हो एक दिन में 8 बार तक नॉर्मल है अगर उसे लूस मोशन हो रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह ले सकती है.
एक 3 महीने तक बच्चा दिन में 7 बार या 7 दिन में एक बार पोती करें तो वह नॉर्मल है बस आपको यह ध्यान रखना है कि आप बच्चे को बराबर फीड कराएं और उसे डकार दिलाएं जिससे कि उसका दूध digest होगा और उसका डाइजेशन सिस्टम सही रहेगा जिससे वह समय पर पोती करेगा
सवाल: मेरा बेबी जैसे ही दूध पिता h तुरंत पॉटी कर देता h जितनी बार दूध पिता h उतनी बार पॉटी करता h और उसके पेट में ऐंठन भी h ..अभी 17 दिन का h मैं क्या करूँ .
उत्तर: डियर आप बेबी को उतना ही मिल्क दीजिए जितना उसे चाहिए . बाबू छोटा ही है और थोड़ी से मिल्क से उसका पेट भर जाएगा . आप हर फीड क्या बाद बेबी को डकार ज़रूर दिलाएं. बेबी फीड क्या साथ air भी क्या जते है. आप बेबी क्या नाभि क्या आस पास हेन्ग का पानी लगाए इसे गैस नीकल जाएगी .