समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere pet me bhot drd rehta h or kuch khane ka bhi mn nhi krta
उत्तर: हेलो डिअर , प्रेग्नेंसीय में हल्का पेट दर्द होना सामान्य बात है गर्भावस्था में पेट दर्द की समस्या शुरू से लेकर जब तक आपकी डिलीवरी नही हो जाती है तब तक लगी ही रहेगी प्रेग्नेंसीय में जब बेबी का आकार बड़ा होने लगता है जिसकी वजह से गर्भाशय का आकार भी बढ़ने लगता है ऐसी कंडीशन में पेट मे खिंचाव होने की वजह से पेट दर्द होने लगता है आपको अगर प्रेग्नेंसीय के समय कोई दिक्कत नही है और पेट दर्द हल्का फुल्का रहता है तो ये सामान्य बात है लेकिन अगर यही असाधारण दर्द होता है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए प्रेग्नेन्सी में खाना ना अच्छा लगने के बाद भी आपको कुछ ना कुछ खाते पीते रहना चाहिये adhik से adhik पानी पीजीये
सवाल: me 5th month pregnent hu mem mera mitti khane ka bahut mn krta h
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में अक्सर आयरन की कमी की वजह से मिट्टी खाने का मन होता है लेकिन मिट्टी खाना प्रेगनेंसी में हानिकारक हो सकता है इसलिए आप आयरन युक्त चीजें खाएं और साथ ही डॉक्टर के सलाह से आयरन की मेडिसिन लेना स्टार्ट करें
सवाल: मैम क्या मॉर्निंग सिकनेस होना ज़रूरी ह मेरा जी नहीं घबराता बस कुछ अच्छा खाने का बहुत मन करता ह
उत्तर: हेलो डियर बहुत लोगों को मॉर्निंग सिकनेस नहीं होती है तो आप टेंशन बिल्कुल मत लीजिए आपका जो कुछ भी अच्छा खाने का मन होता है खाइए लेकिन साथ में हेल्दी चीजें दिखाइए ताकि आपके बच्चे की ग्रोथ अच्छे से होती रहे