समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर ....मेरा beta 3 1/2 का h ..uसे कुछ दिनों से लाल dane आ rhe h pure बॉडी पर...जिस वजह से use इचिंग हो रही h जिस वजह se वो रात में सो nii pata ....क्या करूँ
उत्तर: मैडम मेरे बच्चे के साथ भी इसी तरह का हुआ था मेरे बच्चे के भी पूरे बॉडी में दाने निकल जाते थे उसके सिर में भी दाने निकल जाते थे उसको यह प्रॉब्लम तब से थी जब वह पैदा हुआ था इसके लिए आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए बिना डॉक्टर को दिखाइए ठीक नहीं होगा इसकी मेडिकल मेडिकेशन चलती है इसकी प्रॉपर मेडिकेशन होती है कुछ दिनों के प्रोपर मेडिटेशन के बाद बच्चा अपने आप ठीक हो जाएगा इसको आप इग्नोर ना करें डॉक्टर से मिले ऐसा बच्चो के स्किन में ड्राई नेस आने की वजह से होता है
सवाल: मेरा बेटा काफी देर से रो रहा ः में क्या करूँ चुप ही नहीं हो रहा
उत्तर: हेलो डियर बच्चे को जरूर को तकलीफ होती होगी तभी बच्चा रोता है हो सकता है कि आपके बच्चे का सही से पेट नहीं भरता हो इसaके लिए आप इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपने बच्चे को टाइम से दूध पिलाएं और यदि आप का बच्चा 6 बार से ऊपर यूरिन पास कर रहा है तो इसका मतलब है कि बच्चे का पेट भर रहा है दूसरा कारण जो कि बहुत ज्यादा कॉमन है वह है गैस का होना अगर आप अपने बच्चे को अपना दूध पिलाते हैं तो बाहर की जंग फूड और बाद ही खाना बिल्कुल अवॉइड करें गैस का खाना जैसे कि गोभी मूली राजमा छोले आदि यह सब खाने से गैस बहुत ज्यादा बनती है जिसकी वजह से बच्चे को भी गैस की समस्या होने लगती जब बच्चा बहुत ज्यादा रोए हींग को पानी में मिलाकर बच्चे की नाभि के आसपास लगाएं और बच्चे की पेट पर हल्के गुनगुने तेल से मसाज करें इसके अलावा बच्चे को कुछ देर के लिए पेटा दे कोई फर्क पड़ेगा बाकी अगर नहीं पड़ता है तो वह सकता है कि बच्चे को पेट दर्द की शिकायत हो समस्या का हल डॉक्टर के पास ही होगा डॉक्टर से पूछ कर दें ताकि बच्चे को आराम मिले और तब भी अगर नहीं पड़ता है तो प्लीज आप डॉक्टर से जरूर करें
सवाल: प्रेगनेंसी में रोने से क्या असर पड़ता ह बच्चे पर
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती औरतों को खुश रहना चाहिए क्योंकि इससे आपके होने वाले बच्चे का स्वभाव ही खुशनुमा होता है अगर आप जैसी के टाइम में तनाव में रहती हैं और ज्यादा समय रोती है तो इससे आपके बच्चे का स्वभाव भी थोड़ा रो तू टाइप का या फिर आपके बच्चे का मानसिक विकास भी अच्छे तरीके से नहीं होगा इसलिए आप कोशिश करिए की प्रेगनेंसी के दौरान आप खुश रहें एक्टिव रहें और अपने खाने-पीने का अच्छे से ख्याल रखें इससे आपका होने वाला बच्चा भी स्वस्थ और एक्टिव होगा