समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 2 महीने का हो गया ः .....और मेरा पेट बहुत निकल गया ः क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर डिलीवरी के बाद पेट को पहले जैसे होने में कम से कम 3 से 4 महीने किसी किसी को 6 महीने भी लग जाते हैं डिलीवरी के बाद बहुत ही हेल्दी डाइट लेनी चाहिए डाइटिंग के चक्कर में बिल्कुल भी नहीं पढ़ना चाहिए नहीं तो लाइफटाइम हमेशा के लिए शरीर में कमजोरी बनी रहती है इसलिए कमजोरी ना बनी हो तो बहुत ही हेल्दी डाइट में जंक फूड बाहर का फूड ऑयली खाना यह सब अवॉइड करना चाहिए जिससे कि वेट बढ़ता है जैसे कि ज्यादा मीठी चीजों को नहीं खाना चाहिए तला हुआ खाना नहीं खाना चाहिए इन चीजों का खास खयाल रखना चाहिए बाकी 6 महीने तक मां को अपना दूध पिलाना चाहिए अपना दूध पिलाने से भी वजन कंट्रोल में रहता है और धीरे-धीरे बॉडी पहले जैसे अपने आकार में आ जाती है इसके अलावा प डिलीवरी के बाद से ही गर्म पानी पीना चाहिए हल्का गुनगुना करके इससे भी पेट बाहर नहीं निकलता है अपनी डाइट में हरी सब्जियोंसभी तरह की दाले दूध पनीर दही आदि यह सब शामिल करना चाहिए
सवाल: मेरा बेटा 10 महीने का हो गया है लेकिन उसका डाट नहीं निकल रहा है मैं क्या करूँ
उत्तर: हाय डिअर बच्चों का शुरुआत दांत निकलना छह-सात महीने में हो जाता है कई बार बच्चे समय भी लेते हैं कई बच्चों के दांत देर में आते हैं एक एक करके दांत 24 या 30 महीने में आ जाते हैं कई बार बच्चा बच्चों के 16 से 17 महीने तक भी दांत नहीं निकलते तो उसमें भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है 17 महीने के बाद जब भी टीथ आएंगे वह एक-एक करके खट्टे ही आते रहेंगे !और कई बार बच्चों को कैल्शियम की कमी की वजह से दांत भी देर से आते हैं !
सवाल: maim mera beta 2 mahine ka ho gya hai uska dhohdi utha utha
उत्तर: हेलो डियर अगर बच्चे के शरीर में कोई भी बदलाव होता है मालिश के माध्यम से उसको सही किया जा सकता है इसलिए बच्चे की मालिश अच्छी तरह से करें अगर आपको मालिश करने का तरीका सही से ना आता हों तो आप किसी दायी से भी मालिश करवा सकती है