समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 4महीने का है. उसका वजन 5किलोग्राम है.वजन बढ़ाने के लिए क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर आप ने बताया कि आपका बेबी 4 महीने का है और उसका वजन 5 किलोग्राम में तो इससे आपको परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि जन्म के समय एक सामान्य स्वस्थ बच्चे का वजन ढाई किलो से लेकर 3 किलो तक होता है और 5 महीने में वजन 2 गुना हो जाता है इसलिए आप क्यों परेशान हो रही है वैसे भी छोटे बच्चों को सिर्फ मां का दूध दिया जाता है और अगर मां के दूध से उनका पेट नहीं भर पा रहा है तो फिर फॉर्मूला मिल्क दिया जाता है इसलिए आप अपने बच्चे को अगर सिर्फ अपना दूध पिलाती हैं तो उसके साथ आप उसको दो-तीन बार फार्मूला मिल्क दीजिए इससे आपके बच्चे का वजन बढ़ेगा और आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा
सवाल: mera beta 1 month ka hai uska vajan kam ho gaya hai vajan badhne ke liye kya karu
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो आपकी बेबी का वेट कम है तो आप आसानी से अपनी बेबी का वेट बढ़ा सकते हैं आप बेबी को दूध नहीं पीने पर भी दूध पिलाने की कोशिश करें हर 2 घंटे में बेबी को दूध पिलाया और 10 से 15 मिनट तक बेबी को दूध पीना है
कई बार ऐसा होता है कि बेबी सोने की वजह से दूध नहीं पी पाते उस दूध को पीते पीते ही सो जाते हैं इस वजह से उनका पेट नहीं भर पाता और उनका वजन भी कम होने लगता है
इसलिए आप जब भी बेबी को दूध पिलाया तो उनको ध्यान रखे रहें क्योंकि कई बार पर भी सोने लगते हैं जैसे ही वह भी सोने को करें आप उनके गाल में अपने फिंगर से टच करें और बेबी को उठाने की कोशिश करें बेबी का नींद खुलने के बाद में फिर से फीड करने लगेगा
तरीके से कम से कम 10 से 15 मिनट तक बेबी को फिट कराएं इससे आप के बेबी का पेट भी भरेगा और उससे आपकी बेबी का वजन भी ज्यादा होगा आप बेबी को रेगुलर मालिश करें दिन में कम से कम दो से तीन बार मालिश करें
मालिश करने से आपकी बेबी के शरीर का विकास अच्छा होगा और उसका वजन भी अच्छे से बढ़ेगा
सवाल: मेरा बेटा 2 साल 9 महीने का है उसके
a वजन बहुत का m है 10 किलो ka है उसका वजन बढ़ाने के लिए और थोड़ा मोटा करने के लिए क्या करें वह देखने में भी बहुत दुबला पतला है
उत्तर: बच्चे को भोजन में ,ऐसी चीज है देना चाहिए जो बच्चों का वजन बढ़ाने के साथ-साथ भूख भी बढ़े क्योंकि जब बच्चों को भूख लगेगी तो वह खाना खाएंगे और जब वह खाना खाएंगे तो उनका वजन भी बढ़ेगा जैसे कि आप अपने बच्चे को मलाई वाला दूध दे, या अंडा दे, आलू दे, शकरकंद दे, केला दे और दालों के अन्य प्रकार दे, फुल क्रीम दही दें, चीज या पनीर दे, मक्खन दे, हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें। दूध में शहद डालकर दे, चीकू दें। इन सब चीजों के सेवन से बच्चे का वजन आराम से बढ़ सकता है