Answer: इतने छोटे बच्चों में यह समस्या आम बात है
बच्चों की इम्यूनिटी बहुत कमज़ोर होती है , थोड़ा भी weather चेंज होने से कोल्ड और कफ aur jhukam की परेशानी होने लगती है ,इसलिए .कुछ चीज़ का ध्यान रखे जैसे
सर्दी खासी जुकाम होने पर आप बच्चे को ज्यादा से ज्यादा अपना दूध पिलाने की कोशिश करें
शाम होते ही बेबी को गरम कपड़े पहना का रखे ,1कटोरी सरसों तेल मे अजवाइन और लहसन ki5-6 कली को पका ले फिर उसी तेल से दिन मे 3-4 बार मालिश करे .लहसन और अजवाइन को तवे पर सेक कर muslin के कपड़े मे बाँध कर पोटली बना दे और बेबी के बेड के पास रख दे ,इससे भी बेबी का कोल्ड जल्दी ठीक होगा .
बाथरूम मे गरम पानी का स्ट्रीम भर दे और बेबी को लेकर thori देर बैठे ऐसा करने से उसका बन्द नाक खुल jayega और उसे राहत भी मिलेगी
रात मे सोते समय पैर के तलवे मे विक्स से मालिश करकें सॉक्स पहना दे इससे भी शरीर गरम रहेगा और बेबी जल्दी ठीक हो jaaega.
ARTI MAURYA4 साल का बच्चा
Answer: हेलो डिअर, आपके बेबी को अगर जुखाम हो गया हैं तो आप सरसो के तेल में थोड़ा अजवायन और एक जवा लहसुन डाल कर धीमे आंच पर पका दे जब तेल ठंडा ही जाए तब इसी तेल से बेबी के हाथ पैर के तलुए पे तेल से मालिश करे और फिर बॉडी पर मालिश करे इससे आपके बेबी के जुखाम में बहुत आराम मिलेगा आपके बेबी को अगर अक्सर जुखाम हो जाता है तो आप अपने बेबी को सप्ताह में 3 से 4 बार ही गुनगुने पानी से नहलाये , आप अपने बेबी को मौसम के अनुकूल कपड़े पहनाये, जुखाम होने पर आप कुछ सहजन ली पत्तियों को तोड़कर नारियल के तेल मे पका दे जब पत्तियां सुख जाए अब आप इस तेल को ठंडा करके बेबी के सर पे लगा के मालिश कर दे और बॉडी में भी लगा दे इससे आपके बेबी का जुखाम ठीक हो जाएगा!
NAVEEN NAVADIYA791 days ago
Lekin mere baby ko sarso k tel se ghamori ho jati h
NAVEEN NAVADIYA791 days ago
Usse balgam wali khasi ho gayi hai
NAVEEN NAVADIYA791 days ago
Plz kuch bataye jisse uski problem kam ho
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बेटा चीड़ चिड़ा हो रहा है क्या करूं
उत्तर: हाय डियर जब भी बच्चे की टीथ निकलते हैं तो वह कहीं ना कहीं थोड़ा सा परेशान रहता है फीवर जैसा फील होता है जिस तरीके से हम बड़ों की दाढ़ आती है तो हमें भी दर्द होता है तो हम भी कहीं ना कहीं परेशान रहते हैं हमारा भी कुछ खाने का मन नहीं करता इसी तरह बच्चों का होता है उनका भी मन नहीं करता खाने का तो यह एक नॉर्मल बात है बच्चे को आप बस थोड़ा थोड़ा दे वह थोड़ा थोड़ा भी खाता है तो यह नॉर्मल बात है अभी उसके थोड़ा दर्द होगा इसीलिए बच्चा कम खाना खाता है और जैसे-जैसे उसका टीथ की प्रॉब्लम थोड़ी सही होने लगेगी तो वह अपने आप ही खाने लगेगा दूसरा आप अपने बच्चे को जितना हो सके साफ सफाई में रखें इंफेक्शन से बचाएं बच्चा गंदगी मुंह में ना ले और तीसरा आप बच्चे को ठंडा खाने के लिए दे सकते हैं उससे बच्चे को बहुत आराम मिलता है,वाटर बॉईल वाटर ही दे और आप जैसे खीरा हो गया टमाटर आप ऐसी चीजें बच्चों को दिए जिससे बच्चा मुंह में लेगा और वह उसको थोड़ा आराम मिलेगा जैसे जैसे chew करता है
सवाल:Mera beta 2 year 5 month ka h.. wo bht ghussa kar rha h..chid chida rehta h hamesa
उत्तर: यदि आपका बच्चा चढ़ चढ़ कर रहा है इसका मतलब उसको कोई तकलीफ है या तो वह weakness महसूस कर रहा है या उसके अकॉर्डिंग कुछ नहीं हो रहा है।
इस परिस्थिति में आपको सबसे पहले तो अपने बच्चे की डाइट पर ध्यान देना होगा ।
दूसरा आपको अपने बच्चे को कुछ क्रिएटिव एक्टिविटीज में इन्वॉल्व करना होगा जैसे उसको कलर बॉक्स और ड्राइंग की बुक लाकर दीजिए ताकि उसमें रंग बिरंगे फूल पत्तियां देख देखकर वह उसी तरह से उन्हें लगेगा और थोड़ा सा बिजी रहेगा बिल्डिंग ब्लॉक्स यह लॉजिकल खिलौने बच्चे को ला कर दीजिए जिससे उसका दिमाग भी तेज होगा और वह चिड़चिड़ा भी नहीं करेगा और बच्चे को एक-दो घंटे घर के बाहर लेकर भी जाएं park lekar jaye झूला झुलाने इससे बच्चे का मन चेंज होगा इस प्रकार से आपका बच्चा जल चढ़ाना बंद कर देगा
सवाल:mera baby 6month ka hai aaj bohot chid chid kr raha hai isa q ho rha hai plz bataye
उत्तर: hello dear हो सकता है बेबी का पेट ना भर पत्ता हो ऑर या फ़िर उसे कोई तकलीफ़ हो सबसे पहल तो जब आपको लगें की आपकी बेबी चिड़चिड़ा या रो राई है तो आप उसको दूध पिलऐ या ऑर भि जो आप उसको खिलाती हो वो खिलऐ सुबह शाम मलीस करे क्युकी काइ बार बच्चे थकान की वाज्ह से भी परेसन होते है बेबी को नियमित नहलऐ ऑर उसके सर में तेल से मसाज कारें डॉक्टर की सलाह भि लें
Lekin mere baby ko sarso k tel se ghamori ho jati h
Usse balgam wali khasi ho gayi hai
Plz kuch bataye jisse uski problem kam ho