समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mai apne baby ko apna dudh pilati hu bt mujhe kaise pta chalega ki mere baby ka pet bhar rha h ki nhi
उत्तर: बच्चे का वेट धीरे धीरे बढ़ेगा इसके लिए आप अपना दूध अच्छे से पिलाते रहें और अपने खान-पान में पौष्टिक आहार ले जिससे कि आपका दूध बहुत ही पौष्टिक आएगा और बच्चे के ग्रोथ में इससे मदद मिलेगी...आप बच्चे को हर 2 घंटे में दूध पिलाई है और उन्हें अच्छे से डकार दिलवाई है आप उनकी जरूरत ke हिसाब से भी दूध पिला सकते हैं..उनके susu potty पर अच्छे से नजर रखें अगर बच्चा अच्छे से सुसु पॉटी कर रहा है अगर बच्चा पीली मस्टर्ड कलर की पोटी कर रहा है और उनका सुसु बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं है और अच्छे से पास हो रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.. मतलब कि उन्हें apke दूध से अच्छे से न्यूट्रिशन मिल रहा है..
सवाल: मेरा baby 6 month का he uska pet bhar rha he ya nhi kaise pta chalega
उत्तर: पेट भरने पर बच्चा अपने आप ही निप्पल छोड़ देता है।और अगर पेट न भरा हो तो बच्चा निप्पल के छूटने पर बैचेनी से ढूंढता है।या फिर बार बार अपने हाथ मुंह में डालता है।इससे आप अंदाजा लगा सकती हैं कि बच्चे का पेट भरा है या नही।
Take care
सवाल: mam mujhe kaise pata chalega ki mere brest me dudh ban rha hai ki nhi
उत्तर: आप बिल्कुल टेंशन न लें किसी किसी को बेबी मूवमेंट 5 वें महीने में होती है| बस आप अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखें