समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हलो मैम मेरा बेटा दिन एम 2,3 बार पॉटी करता ह और भी पतली... ऐसा क्यों
उत्तर: हेलो डियर हो सकता है बच्चा टीथिंग पर हो आप बार बार बेबी के हाथ साफ करते रहें क्योंकि दांत निकलने के टाइम बच्चों को दांत में खुजली होती है जिस से अपनी उंगली मुँह में दाल्ते हैं और हाथ अगर साफ ना हो तो सारे गेर्म्स पेट में जा कर गड़बड़ कर देते हैं फिर बच्चे को पॉटी होने लग जाती हैंअपने बच्चे को इस समय चावल का पानी दाल का पानी और जितना आप नॉर्मल पानी देंगे उतना अच्छा रहेगा ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो ब्रेस्टफीड करवाते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड देते रहें इसके अलावा आप अपने बच्चे को दांत आसानी से निकल आएं कैलकेरिया फॉस की गोलियां दे सकते हैं यह बच्ची के लिए बिलकुल सेफ रहती है और साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखें यदि नहीं रुकते हैं तो एक बार डॉक्टर से भी जरूर कंसल्ट करना सही रहेगा
सवाल: मेरा बेबी ग्रीन पॉटी करता है ऐसा क्यों है?
उत्तर: बच्चों के पार्टी का कलर बदल सकता है इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है इसलिए आप बिल्कुल टेंशन मत लीजिए बच्चे फार्मूला मिल्क पीते हैं या फिर मां का दूध पीते हैं जिसे डाइजेस्ट करने में उनको समय लगता है और बच्चे के पार्टी का कलर ग्रीन होने से कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर बच्चे को किसी तरीके की दिक्कत समझ में नहीं आ रही है तो आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए ऐसा होना नॉर्मल है
सवाल: हेलो मैम मेरी बैबा ग्रीन कलर की पॉटी करता है और बदबू आती है ऐसा क्यों ?
उत्तर: हेलो डियर इन्फेक्शन के कारण ऐसा होता है या जो आप दूध दे रहे हो वो बेबी को सूट नही कर रहा और या बेबी ने गन्दी चीज़ मुह मे डाली है एक्चुअली अभी बेबी टीथिंग पर होगी जिस वजह से मसुदो मे खुजली होती है और बच्चा कुछ भी दिखता है मुह मे डालने लगता है जिसके कारण पेट खराब होगा यूके ग्रीन पोटी शुरू हो जाती है आप धयान रखें जहाँ बेबी क्रव्लीन्ग कर रहा है वो जगह साफ़ हो और बेबी को दही खिलाओ चावल का पानी पिलाओ और कल्केरेआ फोस ये एक होम्योपैथिक दवा है जो की छोटे बच्चे के लिए सेफ़ है टीथिंग के टाइम कोई दीक्कत नही होगी दाँत कब निकल जाएंगे पता नही चलेगा और अगर ज़्यादा पोटी हो तो 3-4 से ज़्यादा ग्रीन स्टूल्स पास करे तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाये