समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hlww maam meri baby mera feed nhi kr pa rahi hai wo bht roti hai kya kre
उत्तर: हेलो डियर-आप परेशान ना हो छोटे बच्चे अगर दूध नहीं पी रहे हैं तो उसका कारण आप को जानना चाहिए कभी-कभी बच्चे बच्चों या तो दांत आ रहे होते हैं या उन्हें सर्दी बुखार की वजह से गले में दर्द होता है इसलिए कभी-कभी उन्हें मुंह में छाले वाले की परेशानी भी होती है इसलिए आप छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दें क्योंकि वह अपनी परेशानी बता नहीं सकते अगर उनके दूध ना पीने का कारण नहीं समझ आ रहा है तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिये
सवाल: meri baby feed nhi kr pa rahi hai or mujhe duddh v kaam araha hai kya kre baby ka pet v nhi bharta hai kuch btaye
उत्तर: अपनी ब्रेस्ट को गरम पानी सै तकोर kry ऑर दूध kai sath जीरे को भून कर सवेन kry
सवाल: mere nipple chote h jisse mera baby feed nhi kr pa rha kya kru Main
उत्तर: हेलो डियर बच्चा जब पेट करने लगता है तो उसे छोटे या बड़े निप्पल से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अगर बच्चा फेल नहीं करेगा तो निप्पल छोटे की छोटे ही रहेंगे बच्चा जितना फिट करेगा उनका साइज बढ़ता है इसलिए कैसे भी कोशिश करके आप अपने बच्चे को फिट करवाइए निप्पल का साइज अपने आप बढ़ जाएगाl