समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 15 महीने का h उसका वेट 7 किलोग्राम h .उसका वेट कितना होना चाहिए
उत्तर: हेलो मैम 15 महीने के बच्चे का वेट 9किलोग्राम मिनिमम होना चाहिएl आपके बेटे का वेट बहुत कम है आप इसके लिए उसे एक डाइट फॉलो कर lेंहेलो मैम, आप अपने बच्चे को सुबह में दूध में बना हुआ दलिया दे सकती हैं उसके बाद आप खाने में गीली खिचड़ी दे सकती हैं यह राइस काया दलिया दोनों हो सकता है सामने अब बॉयल्ड एप्पल मैच के दे सकती हैं रात में दूध और रोटी को मैच कर आप अपने बच्चे को खिला सकती हैं दिन में कभी भी आप घर का बना हुआ जूस दे सकती हैं इस तरह से आप बच्चे को ऐसा टाइम बना दें कि लंच और डिनर के टाइम में एक इवनिंग में कुछ दें और सुबह में भी ब्रेकफास्ट और लंच के बीच में एक छोटा-मोटा कुछ चीज खाने को दें वह बिस्किट भी हो सकता है या फिर जूस भी हो सकता हैl
सवाल: हेलो मेरा बेबी 6मंथ का हो गया .. उसका वेट कितना होना चाहिए .. प्लीज़ बताओ
उत्तर: हेलो डियर आपका बच्चा 6 महीने का हो गया है तो बच्चे के जन्म के समय जो वेट होता है उस 5 महीने के बाद उस वजन का दोगुना हो जाता है जैसे अगर आपके बच्चे का वजन जन्म के समय ढाई किलो है तो 5 महीने में वह वजन 5 किलो हो जाना चाहिए सीधे बढ़ जाता है और आपका बच्चा 6 महीने का है तो इसके हिसाब से आपके बच्चे का वजन 5:30 से 6 किलो के बीच होना चाहिए
सवाल: मेरा बेबी 1 ईयर 1 मंथ का हो गया a...उसका वेट कितना होना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर आपने कहा कि आपका बच्चा 1 साल 1 महीने का हो गया है तो आपके बच्चे का वजन लगभग 10 से 11 किलो के बीच में होना चाहिए हालांकि कुछ बच्चों का वजन इससे कम भी हो सकता है और कुछ बच्चों का वजन इससे ज्यादा भी हो सकता है या उनके हाइट और ग्रोथ पर डिपेंड करता है