समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 15 दिन का है बो रात मैं जगता है और दिन भर सोता है
उत्तर: हेलो डियर
आपका बेबी अभी बहुत छोटा है और इतने छोटे बेबी दिन और रात मे अन्तर नही कर पाते ।अगर वो दिन मे ज्यादा सोते है तो रात मे जगते है । दूसरा कारण ये हो सकता है की बेबी का पेट भर नही पा रहा हो इसलिये बेबी को हर 2 घण्टे पर दूध पिलिये इससे बेबी लंबे समय तक बेबी सो पायेगा और उसकी सेहत भी अच्छी होगी ।दुसरा काम ये करे की रात मे बेबी के सोने का समय फिक्स करे और रोज रात को उसी वक्त लाइट ऑफ करकें लोरी गा कर सुलाने की कोशिश करे इससे बेबी को दिन और रात का अन्तर समझ मे आने लगेगा और रात मे अच्छी नींद आ जाएगी इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोने से पहले पेट भर जायें तभी बेबी ठिक से सो पायेगा ।15 दिन के बेबी को 18-19 आवर्स सोना चाहिए तभी उसकी ग्रोथ सही होगी ।
सवाल: बेबी रात को जागता है और दिन मैं सोता है
उत्तर: हेलो डियर
आपका बेबी अभी बहुत छोटा है और इतने छोटे बेबी दिन और रात मे अन्तर नही कर पाते ।अगर वो दिन मे ज्यादा सोते है तो रात मे जगते है । दूसरा कारण ये हो सकता है की बेबी का पेट भर नही पा रहा हो इसलिये बेबी को हर 2 घण्टे पर दूध पिलिये इससे बेबी लंबे समय तक बेबी सो पायेगा और उसकी सेहत भी अच्छी होगी ।दुसरा काम ये करे की रात मे बेबी के सोने का समय फिक्स करे और रोज रात को उसी वक्त लाइट ऑफ करकें लोरी गा कर सुलाने की कोशिश करे इससे बेबी को दिन और रात का अन्तर समझ मे आने लगेगा और रात मे अच्छी नींद आ जाएगी इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोने से पहले पेट भर जायें तभी बेबी ठिक से सो पायेगा ।आप के बेबी को 18-19 आवर्स सोना चाहिए तभी उसकी ग्रोथ सही होगी ।
सवाल: मेरा बेबी रात को नहीं सोता है में क्या करूं
उत्तर: आपका बेबी यदि रात में नहीं सोता है अच्छे से तो आप टेंशन ना ले क्योंकि कई बच्चे दिन में ही अपनी नींद पूरी कर लेते हैं और इस वजह से वह रात में देरी से सोते हैं या फिर कम सोते हैं अगर जरूरी है कि बेबी दिन rat में 10 से 12 घंटे का नींद ले रहा है या नहीं इस चीज को आप केयर करें यदि आपका बेबी इतने से कम नींद ले रहा है तो बेबी को अच्छे से अपना फीड कराएं बेबी का दिन में दो से तीन बार मालिश करें यदि फिर भी आपको लगे कि आपका बेबी कम सो रहा है दिन में भी और रात में भी तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं