समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी के फेस और बॉडी पर दाने हो गए हैं क्या करूँ
उत्तर: हाय डिअर बच्चों की स्कीम बहुत नाजुक होती है इस कारण भी बच्चों को जल्दी दाने निकल आते हैं इसके कुछ कारण भी होते हैं , बच्चों को पसीने के कारण भी दाने निकल आते हैं , कई बार बच्चों की साफ सफाई के कारण भी बच्चों को दाने निकल आते हैं यदि उनकी सही से साफ सफाई ना हो तो उस वजह से भी दाने निकल आते हैं , बच्चे का अलग अलग लोगों के पास जाना यह भी एक इन्फेक्शन का कारण बन सकता है ,, कई बार बच्चों को हार्मोन यीशु के चक्कर में भी दाने निकल आते हैं तो यह बिल्कुल नॉर्मल बात होती है क्योंकि इस उम्र में शिशु का हार्मोन का लेवल सामान नहीं होता , और यह एलर्जी के चक्कर में भी दाने निकल आते है ऐसे में मां को ऐसी कोई खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए जिससे बच्चे को एलर्जी हो ऐसी टाइम मेडिकेटेड पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं या तो फिर आप बच्चे को नारियल तेल भी लगा सकते हैं बिल्कुल नॉर्मल है आपको कुछ नहीं करना है !
सवाल: मेरा बेबी 10 मंथ 3 वीक का ह इज की बॉडी पर रेड रेड दाने हो गए ह.. उस का लिए मैं क्या करूं
उत्तर: हेलो
आपके बच्चे को लगाए जाने वाले क्रीम या मालिश वाले तेल से एलर्जी हो रही हो।
आप जो भी क्रीम तेल या पाउडर बच्चे के लिए यूज कर रही है यहां तक की साबुन भी। तो उसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दे।
नीम के पत्ते डालकर पानी को उबाल ले और उस गुनगुने पानी से बच्चे को नहलाएं ।
नहलाते समय बच्चे के सिर को भी साफ करें। अगर इन चीजों की एलर्जी होगी तो यह अपने आप ठीक हो जाएगा।।
एक गिलास पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उस से बच्चे के शरीर को स्पंज करें।
इसे शरीर की खुजली और दाने शांत होती है
और अगर ठीक नहीं हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर सलाह ले
सवाल: mera baby 22 days ka h uski puri body per redness liye hue bilkul mahin dane ho gye h kya kru unko thik krne k liye plz help
उत्तर: हेलो डियर आप ki बेबी अभी बहुत छोटी है . उसकी स्किन बाइट हाइ जयदा सेंसेटीव है . जिंस के कारण उसकी कोमल त्वचा पर kai तरह की rashesh आ जाती है . आप कुछ दिनों तक बेबी को cream ना lagaye. ऑर उसका तेल भि चेंज कर के देखे
बच्चों में यदि स्किन रैशेस दिखाई पड़ता है , तो उस पर ओलिव आयल या नारियल का तेल लगाने से उन्हें तुरंत आराम मिलेगा और जलन और खुजली में भी आराम मिलेगा।
इसके अलावा विटामिन ई आयल में कॉर्ड लिवर आयल मिलाकर रैशेस पर लगाएं और रात भर छोड़ दे ,सुबह तक रैशेस ख़त्म हो जायेंगे...ok