सवाल:hiiiii ... mera 1month ka beta hai wo bhot rota hai n kbhi kbhi tez rote 2 apni sas rok leta hai n face pora red kr leta hai aisa क्यों .. plz help
उत्तर: हेलो डियर , आपका बेबी अगर बहुत रो रहा है तो बेबी ऐसे में kai वजह से रोते है ऐसे में छोटे बेबी के रोने पर फेस रेड होना नॉर्मल है बेबी रोते समय फ़ेस रेड हो जाता है बेबी के रोते समय ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है बेबी रोते समय अदिक ताकत लगाते है जिसकी वजह से फेस रेड हो जाता है ऐसे में आप पता लगाने की कोशिश करे की बेबी भूखा तो नही है बेबी अकसर तेज भूख लगने पर बहुत रोते है आप बेबी को अपना ब्रेस्ट मिल्क कराये , अगर बेबी के पेट भी दूख ता है तभी बहुत रोते है , ऐसे में बेबी को गैस बनने की वजह से भी पेट दरद होता है आप ऐसे में बेबी के पेट पर हींग का लेप लगा दे इससे गैस ठीक हो जाएगी , और पेट भी नही दुखेगा !
सवाल:mera baby boy 27 days ka hai wo jab b feed krta hai ya soker uthta hai or angrai leta hai or saas leta to bhot awaz karta hai saas m se awaz aati hai azeeb si main kya kru
उत्तर: hello
बच्चे के पैदा होने के बाद भी उनका ब्रीथिंग
प्रोसेस डेवलप्ड होते रहता है।
ब्रीथिंग प्रोसेस के कार्टिलेज के वेल डिवेलप नहीं होने के कारण बच्चे के नाक और मुंह से सीटी की आवाज आती रहती है।
कुछ बच्चों में तो यह आवाज हल्के खर्राटे की जैसी होती है।
बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होते जाते हैं उसकी कार्टिलेज स्ट्रांग हो जाती है और सीटी या खर्राटे की आवाज अपने आप बंद हो जाती है
आप परेशान न हो कुछ महीने में यह आवाज अपने आप बंद हो जाएगी।