समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 7 मंथ का h use सर्दी खांसी हो gai h क्या करूँ
उत्तर: मौसम में परिवर्तन होने के कारण बेबी को बार-बार पर सर्दी ,खासी होना एक नार्मल सी बात है घरेलू उपाय करे.
अजवाइन की पोटली बनाकर उसे बेबी के छाती ,पीट ,पैर और हाथ के तलवों को धीरे-धीरे मसाज कीजिए |अगर बेबी का नाक जाम है तोआप बेबी के नाक में नोजल ड्रॉप डाल सकते हैं नोजल ड्रॉपdr. द्वारा रेकौम्मेन्देद हो।लहसुन को गर्म सरसों तेल में डालकर गर्म कर ले ,इसी तेल से बेबी की हल्की हल्की मालिश कीजिए |अदरक का रस व तुलसी का रस मिलाकर बेबी को दें |तुलसी का पानी ,अदरक का पानी ,दिन में 2 बार 2 छोटी चम्मच बेबी को दे सकती हैं |मौसम के अनुसार बेबी को ढक कर या कपड़े पहना कर रखें सीधे पंखे के नीचे ना सुलाएं| सेंधा नमक को सरसों तेल में मिलाकर बेबी की मालिश कर सकते हैं |सरसों तेल या नारियल तेल में तुलसी की पत्तियों को पीसकर milyeऔर इस से बेबी की मालिश करे..|
सोते समय बेबी का सर ऊंचा रखें इसे बेबी को सांस लेने में आसानी होगी |बेबी को भाप दिलाने के लिए कमरे या बाथरूम में गर्म पानी डालकर पूरे कमरे मे स्टीम भर ले और इसी कमरे में बेबी को 10 से 15 मिनट बैठाकर रखें बेबी के कफ एंड कोल्ड में राहत मिलेगी| बेबी को चिकन सूप या मिक्स वेजिटेबल सूप दें इसे बेबी की सर्दी में कमी होगी|
सवाल: मेरा बेबी बॉय 8मंथ का हो चुका ह...use सर्दी खांसी हो gai ह ...क्या करूँ?
उत्तर: हेलो डिअर आपके बेबी को खांसी जुखाम तो आपको सरसो के तेल में अजवाइन लहसुन डाल कर पकाए और अपने बेबी की मसाज करें इससे जुखाम और खासी में आराम हो जाएगा , आप पानी मे अज्वॉइन डाल कर पानी को उबाल लें जब पानी ठंडा हो जाये तब अपने बेबी को दिनभर में 3 से 4 बार मे पिलाती रहे बेबी की खांसी ठीक हो जायेगी या आप गाय के घी में थोड़ा सेधां नमक मिलाकर गुनगुना कर ले और बेबी के सीने और पीठ पर लगा दे आपके बेबी की खांसी , जुखाम कम हो जाएगी , आप अपने बेबी को खासी के लिए अदरक के रस और गुड का जलाव बना ले इसके बाद आप अपने बेबी को दिन भर में खांसी आने पर 3 से 4 बाद चटायें इससे आपके बेबी को काफी हद तक खांसी और कफ में भी आराम हो जाएगा , लेकिन ज्यादा खांसी आने पर आप डॉक्टर को दिखा दे ।
सवाल: मेरा बेबी को सर्दी खांसी हो gai h क्या करूँ
उत्तर: आपके बेबी को सर्दी खांसी हो गई है तो ऐसे में आप अजवाइन और लहसुन को तवे पर सेंक लें और इस की पोटली बनाकर बेबी जहां सोता है वहां पर रख दे इसकी स्मेल से बेबी की सर्दी और ठीक हो जाएगी। आप गुनगुने देसी घी में थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर बेबी के छाती में मालिश करें जिससे बेबी की खांसी ठीक हो जाएगी और आप सरसो तेल और अजवाइन को गर्म करें और बेबी के छती par और पीठ par मालिश करेन इससे बेबी की सर्दी ठीक हो जाती है आई होप इस उपाय से आपके बेबी की सर्दी खांसी ठीक हो जाएगी