सवाल: mera babby 10 mhine ka hai bo बेठ nhi pata hai mai kya kru
उत्तर: आप परेशान ना हो ..पहले वो पलटना सीखेंगे .. फ़िर पेट के बल सरकना सिखते हैं फ़िर gutno के बल चलना फ़िर बैठना .. काय बच्चे थोड़ा लेट से सिखते हैं ..सभी बच्चे का ग्रोथ एक जैसा नहीं होता कुछ बच्चे जल्दी बैठते है कुछ देर सीए उनके आहार और उनकी साररिक झमता पर निर्भर करता है
जादातर बच्चे 8..9महिना मे'ही बैठ पते है बिना किसी सपोर्ट क
ओर 5 से 6 महिना में करवार ले सकते हैं
ये उनका नार्मल ग्रोथ होता है
लेकिन हमेशा बच्चो का ग्रोथ एक जैसा नहीं होता इसलिए घबराये नहीं .. अपने अपना दूध पिलाय.. पौष्टिक आहार दीजिए जिससे उनको हड्डियां मजबूत होंगे आप calcium युक्त ahar भी दे सकती है आप उनके कमर में अच्छे से मालिश कीजिए और उन्हें बैठना सिखाइए.. आपका तेरी बहुत जल्दी बैठना सीख जाएगा अगर आपको ज्यादा असहजता लगती है तो आप एक बार डॉक्टर से भी मिल सकती है..
सवाल: mera baby 9 मंथ ka hai vo abhi घुटनों के bal chal nhi pata hai mea kya kru
उत्तर: हेलो डियर ,,,,,सभी बच्चों की ग्रोथ एक समान नहीं होती है कुछ बच्चे देर से चलना शुरू करते हैं आप बेबी को दिन में तीन से चार बार सरसों तेल में मालिश कीजिए जिससे कि बच्चे की मांसपेशियां मजबूत होगी |
भोजन में दूध पनीर ,दही, kela, छाछ,dry फल,green vegetables आदि शामिल करें ,10 से 15 मिनट प्रतिदिन धूप meबेबी को जरूर रखें जिससे कि विटामिन D बेबी को मिल सके ,जो की हड्डियों के विकास में सहायता प्रदान करती है , बेबी का हाथ पकड़ कर उसे खुददूरी जमीन पर चलाएं जिससे की बेबी की पकड़ जमीन पर मजबूत होती है baby जल्दी चलना सीखते हैं ,घर में बेबी के चलने या खड़े होने के लिए स्पेस बनाएं ,बेबी को स्टूल्स की सहायता से खड़े होने का अभ्यास कराते रहें|
सवाल: mera baby बेठ nhi patavabhi bo 7 manth ka ho gya hai
उत्तर: 🙏
बच्चे जब अपना सिर संभालने लगते हैं लगभग 5से 6महीने के बीच तब आप उनको बैठना सिखा सकती हैं पहले आप उसे दो तकियों के बीच घेरा बनाकर बैठना सिखाए।
कई बार बच्चे लेट से गर्दन संभालते हैं तो इसमें घबराने वाली बात नहीं कोई बच्चे 7 से 8 महीने के बीच भी बैठना सीखते हैं
Take care💐