Answer: हेलो डियर ,
हर बच्चा अपने आप में अलग होता है , उनकी विकास की गति उनकी health पर निर्भर होती है , आप बिल्कुल भी चिंता ना कीजिए , बेबी को दांत कब आएंगे , yeah निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता , साधारण तह बेबी को दांत 6 से 10 महीनों के बीच आ जाते हैं , कई बार इसमें देर भी लग सकती है , यह बिल्कुल आम बात है आप चिंता ना करें .
Chandani Gupta12 महीने का बच्चा
Answer: बहुत सारे बेबी को दाँत देर से आता है कुछ को 1 ईअर पर आता है इसलिए चिन्ता ना करे मेरी बेटी 10 मंथ की है उसको अभी एक दाँत आया है आपके बेबी को भि आ jayega
Aishwarya Ghadage666 days ago
Thank u mam
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:Mera baby ka 7 month complete ho gaya hai lekin uske abhitak teeth nahi aaye aur wo bethta bhi nahi kya ye normal hai?
उत्तर: हेलो
बच्चों में दांत आने की उम्र 6 महीने से लेकर साल भर तक का होता है।
साल भर तक के बच्चों में कम से कम 6 दांत आ जाते हैं।
लेकिन किसी बच्चों में दो ही दांत आते हैं।
आपका बच्चे कोदांत आने में लेट हो रहा है।
आप बच्चे को कैल्शियम और प्रोटीन विटामिन रिच फूड दें।
आप बच्चे को दूध और दूध के बने सभी चीज खिलाए। बच्चे को चीज पनीर टोफू दही बींस पालक दाल और बादाम खिलाए।
इन सारी चीजों में कैल्शियम और मिनरल्स होते हैं जो शरीर में बोन्स बनाने और उन्हें मजबूत करने में मदद करता है।
आप यह सारी चीजों में से कुछ ना कुछ बच्चे के खाने में रोज शामिल करें।इससे दांत जल्दी निकलने में मदद मिलेगा।
ज्यादातर बच्चे 6 महीने में बैठना सीख जाते हैं
बच्चा जब अच्छे मूड में रहे या खेलता रहे तब आप उसे पेट के बल पलट दें इससे बच्चा अपना सिर उठाते हैं और घुटने के बल आने की कोशिश करते हैं।
आप बच्चे को बिस्तर पर पीछे कुछ सहारा देकर बैठाये और थोड़ी देर से बैठे रहने दे आप उसके आसपास ही रहे और उसके आस पास ऐसा कोई सामान ना रखें जिससे बच्चे को चोट लगे क्योंकि बच्चा किसी भी तरफ लुढ़क सकता है। बच्चे को कुछ खिलाते समय बैठा कर ही खिलाये
आप जब बच्चे को गोदी में तो भी बच्चे को बैठेने के पोजीशन पर ही गोद में ले। आप रोज ऐसा करेंगे तो बच्चा बैठना सीख जाएगा
सवाल:मेरी बेटी ko 9 month complete hone wala h par uske teeth nhi aaye abhi tak
उत्तर: हेलो
आप बिलकुल भी परेशां मत हो।
हर बच्चा अलग होता है । उसकी अपनी ग्रोथ होती है।
अगर दांत अभी तक नहीं आये है तो आप उसे अपनी साफ़ ऊँगली से मसूड़ों में मसाज द।
खाने में दूध , दाहि , पनीर दे जिससे कैल्शियम की मात्रा जयादा जाएगी।
पौष्टिक आहार ज्यादा द।
आपका बच्चा अगर 9महीने का है तो यह बहुत ही छोटा है . कोई भी सप्लीमेंट ya कोई भी दवाइयां देने से पहले आप बच्चों के डॉक्टर से जरूर सलाह करें .
अगर आपको लग रहा है कि ऐसी कोई समस्या है उसके मसूड़ों में तो आप अपनी साफ होंगी से उसकी मसूड़ों में मसाज करें.
सवाल:मेरा बेटा अभी 10 मंथ का हो जाएगा , लेकिन उसको अभीतक दैट नहीं आए
उत्तर: हेलो डियर हर बेबी अलग अलग होता है और बेबी को अक्सर 6 महीने से लेकर 1.5 साल तक कभी भी दांत आना शुरू होते हैं और आपका बेबी सिर्फ 10 महीने का है तो इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है आपके बेबी को धीरे-धीरे दा आना शुरू होंगे उसके लिए आप ऑरेंज का जूस पिलाया क्योंकि ऑरेंज का जूस पिलाने से बेबी को अच्छे से दांत निकल आते हैं . अपना और बेबी का ख्याल रखना .
Thank u mam