सवाल:mera baby 4month ka h kaph jama h subah sans lene m paresani hoti h m kya karu
उत्तर: छोटे बच्चों को सर्दी खांसी जुकाम और कफ से राहत के लिए कुछ घरेलू उपाय 1) सर्दी होने पर छोटे बच्चे का सिर हमेशा थोड़ी ऊपर रखें जिससे उसे सांस लेने में परेशानी ना हो। 2) खड़ी हल्दी को गर्म तवे पर हल्का सेंक लें और उसमें सरसों तेल की कुछ बूंदें मिलाकर उसे घोष कर पेस्ट बना लें इस पेस्ट से बच्चे का मालिश करें इससे बच्चे की शरीर में गर्माहट आएगी और उसे सर्दी से राहत मिलेगी 3) सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें 4) सर्दी होने पर बच्चे को ठंडी हवाओं से बचाएं कान ढक कर रखें पैरों में मोजे पहनाकर रखें अक्सर बच्चों को सर्दी ठंडी हवा से होती है 5)बच्चे को कभी भी कोई मेडिसीन बिना डा. सलाह के न दें
सवाल:mujhe need ni ati or sote time sans lene me prblm hoti h m ky kru
उत्तर: प्रेगनेंसी में सांस फूलना एक आम समस्या है। पहले कभी इसका सामना नहीं करने के बाद भी 75% महिला प्रेगनेंसी में किसी ना किसी समय सांस फूलने की समस्या का सामना करती हैं। पहली या दूसरी तिमाही में माँ सांस लेने में समस्या का सामना करती सकती हैं। प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में काफी बदलाव होते हैं, जो बच्चा को बड़ा करने के लिए शरीर ढालता है। हालांकि प्रेगनेंसी में सांस फूलना आम बात है, लेकिन कुछ ऐसी स्थिति हैं जहां आपको अपने डॉक्टर को मिलना चाहिए: छाती में दर्ददिल की धड़कन नियमित नहींबेहोश होने का अहसास हो रहा होलेटे हुए सांस लेने में समस्या हो रही हो