समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera lmp date 3 april hai meri due date kya hogi ?
उत्तर: अपने आखरी पीरियड की पहले दिन को ध्यान कीजिए और उसमें 40 हफ्ते जोड़ दीजिए।
यदि आपकी पिरियड नियमित रहती है और यह हर बार 28 दिन में शुरु हो जाती है,
तों due date सही निकल आती है , और ऐगर नियमित पिरियड नही है तो जन्म देने के तिथि आगे पीछे हो सकती है..
आपके लास्ट डेट के हिसाब से आप27 वीक और 1 दिन
की प्रेगनेट है और ड्यू डेट 10 january के आस पास होगी ..
सवाल: meri due date kya hogi last lmp 23 april
उत्तर: डियर आपके द्वारा बताई गई डेट के अनुसार मेरी गणना में 10 जनवरी के आसपास आप की डेट आ रही है
सवाल: meri actual due date kya hogi lmp 15 april hai
उत्तर: हेल्लो डीयर
आपका लास्ट पीरियड 15 अप्रैल को आया था तो आप इसमें 7 दिन जोड़ दे और पीछे से तीन महीने निकल डेंगी तो आपकी डिलीवरी डेट 22 जनवरी 2019 होगी ।लकिन ये केवल एक संभवित डेट है आपकी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती और बाद में भी ।
सवाल: mera lmp date 13 april h dlvry date kab hogi
उत्तर: हेलो
आपका लास्ट पिरियड डेट 13 april था और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 28 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 18 jan 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .
but ultrasoynd me 18 feb date aai h