समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera beta 9 mnth running hai उसको nimonia हो chuka h phle mai use ऐपल केला अनार का juice deti thi pr ab darr से कुछ नही देती ...... plz guide kre ki mai use khane me kya de skti
उत्तर: देखिये अगर juice देना है तो घर पर बना के दे. बाहर का juice अवोइड करें .
आप बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग जरूर कराएं इससे आपके बच्चे को सारा पौष्टिक आहार आपके दूध के द्वारा मिलता रहेगा
आप बच्चे को दलिया खिलाए बहुत ही digestive होता है aur daliye में कई तरीके की सब्जियां भी डाल सकती हैं बच्चे को बहुत टेस्टी भी लगेगा और फायदा भी करेगा
फिर भी आप अपने बच्चे को दूध में केला मिक्स करके दे सकती हैं ,उबला हुआ आलू भी खिला सकती हैं ,दाल का पानी दे सकती हैं आप उसे चावल का पानी भी दे सकती हैं
आप बच्चे को दूध दही छाछ भी खिलाएं
आप बच्चे को डिफरेंट तरीके के फ्रूट्स खिलाइए एप्पल, बनाना, ऑरेंज, ग्रेप्स आप उसको स्वीट्स भी खिला सकते हैं जैसे कि खीर, आटे का हलवा, मूंग दाल का हलवा यह सब बहुत पौष्टिक चीजें हैं जो आपके बच्चे को भी बहुत पसंद आएंगी
सवाल: muje starting me 1st trimester me brown discharge hua tha thoda jyada, tb mai dar gyi or dr. ko btaya muje bleeding ho gyi h.. to dr. ne muje 7 injection lgaye, ab sb thik h.. to kya mai apne hubby k saath relation bna skti hu..? abi mera 20 week going on h
उत्तर: hii dear..agar aapko start me bleeding ki problem hui thi to aap 2nd trimester k baad relation ka soch sakti hai aur ek baar apne dr. se suggestion le lijiye.kyu ki abhi aapko relation karne me thoda risk ho sakta hai.
सवाल: पहले मेरा प्लेसेंटा लो लाइंग था जिसकी वजह से ब्लीडिंग भी हुई थी और मैं कम्पलीट बेड रेस्ट पर थी बट अभी मैंने अल्ट्रासाउंड कराया to प्लेसेंटा इंटीरियर विद ग्रेड 1आया h to क्या अब मैं थोड़ा बहुत वाक kr सकती हूँ इससे कोई प्रॉब्लम to नहीं होगी और क्या मैं घर k काम भी kr सकती हूँ ?
उत्तर: डियर, अब परेशान होने वाली बात नहीं है एंटीरियर प्लेसेंटा जनरली सेफ होते हैं और प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत नहीं करते हैं। यह आप की प्रेगनेंसी को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करेगा। एंटीरियर प्लेसेंटा आपके गर्भाशय की सामने की दीवार पर स्थित होता है लेकिन फिर भी ध्यान रखें भारी सामान ना उठाएं इससे प्लेसेंटा प्रभावित हो सकता है।