समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 16 week hai kabhi kabhi pet me dard aur sir dard hota hai
उत्तर: देखिए गर्भावस्था के दौरान सिर में दर्द होना एक आम बात है आप बिल्कुल घबराएं नहीं
कुछ घरेलू उपचार हैं जिनको यूज करके आप आराम पा सकते हैं
पहले एक कप दूध में तीन चम्मच दालचीनी मिलाएं और उसको उबालें ठंडा होने पर उसमें स्वाद के लिए एक चम्मच शहद मिलाएं
अगर बुरी तरह दर्द हो रहा है तो आप इसे दिन में दो बार ले सकते हैं काफी आराम मिलेगा
दूसरा अदरक की चाय बनाएं इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं apko headache mein aaram milega
लैवेंडर ऑयल से अपने सर की मालिश करें गर्भावस्था के दौरान लैवेंडर ऑयल नींद लाने में भी काफी सहायक होता है
देखिए गर्भावस्था के दौरान सिर में दर्द होना एक आम बात है आप बिल्कुल घबराएं नहीं
कुछ घरेलू उपचार हैं जिनको यूज करके आप आराम पा सकते हैं
पहले एक कप दूध में तीन चम्मच दालचीनी मिलाएं और उसको उबालें ठंडा होने पर उसमें स्वाद के लिए एक चम्मच शहद मिलाएं
अगर बुरी तरह दर्द हो रहा है तो आप इसे दिन में दो बार ले सकते हैं काफी आराम मिलेगा
दूसरा अदरक की चाय बनाएं इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं apko headache mein aaram milega
लैवेंडर ऑयल से अपने सर की मालिश करें गर्भावस्था के दौरान
लैवेंडर ऑयल नींद लाने में भी काफी सहायक होता है
पेट में अगर दर्द हो रहा है तो यह एसिडिटी की वजह से हो सकता है इस स्थिति में आप एक गिलास ठंडा दूध पीये
गैस और कब्ज गर्भावस्था में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्तर badh जाता है इसके कारण पेट में गैस और कब्ज की शिकायत हो जाती है
अधिक पानी पिएं फाइबर युक्त भोजन खाने और नियमित रूप से व्यायाम करने से आपको इसमें आराम मिल सकता है
कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं
दर्द वाले हिस्से पर गर्म पानी की बोतल से
सिकाई करें या गर्म पानी से स्नान करें
खूब सारा पानी या तरल पदार्थ भी है
फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ जैसे चोकर फल और सब्जियां खाएं
बार-बार लेकिन थोड़ा भोजन करें आराम करें
सवाल: mere pet me bahut dard hota h aur sir me
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेन्सी मे अक्सर पेट दर्द की समस्या हो जाती है ये नॉर्मल है | पेट दर्द की समस्या बेबी बम्प के बढ़ने और पेट की मांसपेशियों मे पड़ने वाले दबाव और गैस के कारण हो सकता है इस से बचाव के लिए आप डेली 10 से 12 गिलास पानी पिए | अधिक समय तक खड़े ना रहें आराम करें | किसी भारी सामान को ना उठाये | कोई भी काम जिससे आप को थकावट हो ओ ना करें | एक ही पोजिशन मे अधिक समय तक ना बैठे और ना ही खडी रहें | सो कर उठें तो एकदम से ना उठें पहले करवट ले फिर उठें | गुनगुने पानी से सेकाई करें | अपना ध्यान रखें |. प्रेगनेन्सी मे कमर दर्द होना norml है | बेबी का वजन बढ़ने की वजह से आप की body पर इसका सीधा असर पड़ता है जिस से कमर दर्द होना शुरू हो जाता है |जब भी आप को कमर दर्द हो आप पीठ के बल ना सो कर बाई करवट लेटें | किसी भारी सामान को ना उठाये | ढीलें ढ़ालें आराम दायक कपड़े पहनें | एक ही पोजिशन मे अधिक समय तक ना खड़े रहें और ना ही बैठे | गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करें | गुनगुने पानी मे तौलिया डाल कर कमर पर लपेटे गरम पानी की बोतल से सेंकाई करें | हाई हील के जूते चप्पल ना पहनें |
सवाल: मुझे बहुत नींद आती ह और सर में भी दर्द ह कभी कभी पेट ऊपर की साइड से बिल्कुल टाइट हो जाता ह ऐसा क्यों होता ह?
उत्तर: हो सकता है आपको पेट में गैस बनती है बिकॉज़ इज टाइम में अगर थोड़ा ज्यादा देर भूखे रहते है और उसके बाद कुछ खाते है तो गैस बनती है जिससे पेट में कड़क पैन होता है और उसी वजह से सर दर्द हीने लगता है इसलिए आप हर घंटे में कुछ ना कुछ खाते रहे जैसे खाना खाने के बाद भी फल बीस्कुत या जो आपका मन करे और इज दोरन पानी और जूस ज्यादा से ज्यादा पीजिए इससे आपको सर दर्द में बहुत आराम मिलेगा और नींद इज टाइम आती है बट नींद की वजह से खाना ना मिस करे पहले कुछ खाए और आराम करे और फिर जाग कर भी पहले कुछ खाए और अपना मन कीन्ही कमो में या बुक्स पड़ने में या टीवी देखने में लगाए जिससे आती से ज्यादा भी ना सोए आप