समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera 3 month chal raha hai
Aaj muje kaththai color ka strav ho raha hai me kya kru
उत्तर: हेलो डियर ,,,,,aap11 week ki pregnet hai..फर्स्ट सेमेस्टर में होने वाली brown discharge से आप की प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी|
इसलिए आप परेशान ना हो, कभी-कभी भारी सामान उठाने, सेक्स करने की वजह से या फिर इंफेक्शन से भी ब्राउन डिस्चार्ज की समस्या हो जाती है लेकिन फिर भी आप इस संबंध में अपने डॉक्टर से जरूर बात करें व अपने स्पॉटिंग के बारे में डिटेल से जानकारी दें |
अत्यधिक गहरे लाल रंग या बदबूदार डिस्चार्ज होने से प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन आता है हल्की ब्राउन डिस्चार्ज के बाद भी आपको कुछ सावधानी रखना जरूरी है |
आप ज्यादा से ज्यादा आराम करें |
भारी सामान वअधिक मेहनत वाले काम ना करें |
सेक्स से दूर रहें|
तरल पदार्थ का पानी का सेवन जारी रखें| ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे |
किसी भी प्रकार के tension ना ले|
सवाल: मेरा बेटा को 10 दिन से पॉटी हो रहा है और पॉटी का कलर ग्रीन है क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर इन्फेक्शन के कारण ऐसा होता है या जो आप दूध दे रहे हो वो बेबी को सूट नही कर रहा और या बेबी ने गन्दी चीज़ मुह मे डाली है एक्चुअली अभी बेबी टीथिंग पर होगी जिस वजह से मसुदो मे खुजली होती है और बच्चा कुछ भी दिखता है मुह मे डालने लगता है जिसके कारण पेट खराब होगा यूके ग्रीन पोटी शुरू हो जाती है आप धयान रखें जहाँ बेबी क्रव्लीन्ग कर रहा है वो जगह साफ़ हो और बेबी को दही खिलाओ चावल का पानी पिलाओ और कल्केरेआ फोस ये एक होम्योपैथिक दवा है जो की छोटे बच्चे के लिए सेफ़ है टीथिंग के टाइम कोई दीक्कत नही होगी दाँत कब निकल जाएंगे पता नही चलेगा और अगर ज़्यादा पोटी हो तो 3-4 से ज़्यादा ग्रीन स्टूल्स पास करे तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाये
सवाल: Muje 3 month chal raha hai
Aaj muje thoda sa kaththai color ka strav ho raha hai me kya kru
उत्तर: डियर ... आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आपको आपके प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में हल्की ब्लीडिंग है स्पॉटिंग हो सकती है इससे घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपको यह बिल्डिंग स्पॉटिंग बार बार हो और सामान्य से थोड़ी ज्यादा हो तो आप एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा ले
is ki vaja se baby kuch problem to nahi hoga na ??
infection को जल्दी ट्रीट करे जादा हाॅन से अफेक्ट होगा बेबी ko