समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera baby ab 8 month ka ho gaya hai mai use cerelac khila sakti hu kya.
उत्तर: हेलों आपका बेबी 8 महीने का है आप चाहें तो सेरेलैक बेबी को दे सकती है या घर पर ही सेरेलैक बना कर बेबी को दें सकती है पर मेरी ऍड्वाइस है कि आप बेबी को बाहर का सेरेलैक ना दें अभी आपका बेबी छोटा है आप जो बेबी को खिलयेनगि उसी से उसका टेस्ट डेवेलप होगा बड़े होने पर बेबी खुद अपने खाने की चॉइस batane लगते है तो क्यों ना हम अभी बेबी को घर का बना हुआ हेल्थी खाना से टेस्ट डेवेलप करे .
सवाल: mera 9th month start ho gaya h ab muje kya krna chaiye normal delivery k liye
उत्तर: आप ज्यादा पानी पिए और हो सके उतना वाक करे. एक्टिव रहे. ९ महीना पूरा होने में ७- ८ दिन बाकि हो तबसे आप दिन में एक बार गर्म पानी या दूध के साथ एक चम्मच एरंड का तेल ले सकते हो. इससे डिलीवरी में सहायता रहेगी.
सवाल: mera delivery hue 7 days ho gaya hai kya mein papaya kha sakti hu
उत्तर: हेलो डियर आप पपीता खा सकते हैं पपीता आपकी और आपकी बेबी के लिए हेल्दी है आप की पेट की समस्याओं के लिए भी अच्छा है