समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे पेट में खुजली होती h और बहुत सारा दाग हो गया h ये कैसे ठीक होगा प्लीज प्लीज इसका कोई उपाय बताइए
उत्तर: स्किन स्र्टैच होती जाती है प्रेगनेंसी में इसलिए खिंचाव होने की वजह से किसी किसी को इचिंग शुरू हो जाती है आपको सिर्फ पेट पर खुजली हो रही है तो यही कारण है यदि पूरी बॉडी में कहीं और भी हो रही हो कुछ और हो सकता है । इसके लिए आप अपने आप को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेट रखें को पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और आप पीठ पर कोई मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेट रहे आप कोकोनट ऑयल भी यूज कर सकती हैं अब घर पर बना हुआ कोकोनट ऑयल यूज़ करेंगे तो उससे अच्छा अब कुछ भी नहीं । एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं । डॉक्टर से इस बारे में बात कर सकते हैं अब आपको कोई क्रीम लिख कर देंगे ।
सवाल: mera baby 15-15min me toilet kar रहा h lactogen milk pi raha h ye kaise kam hoga toilet karna plz help me
उत्तर: हेलो डियर अगर आपका बच्चा पूरे दिन में 10 से 12 बार पॉटी इस तरह करता है तो यह बिल्कुल नॉर्मल है अगर बच्चे की पॉटी 20 के लगभग होती है तो फिर आप तुरंत डॉक्टर को दिखाइए दूसरी बात बच्चे को आप अपना फिट कराएं क्योंकि फार्मूला मिल्क बच्चे को अभी सूट नहीं कर रहा है इसीलिए बोला जाता है बच्चों को कम से कम 3 महीने तक मां का दूध पिलाया जाएl
बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी आप उसे फॉर्मूला मिल कर दे और सही क्वांटिटी और अच्छे से पानी मोबाइल करके दे क्योंकि कभी-कभी मेजरमेंट सही ना होने की वजह से पानी अच्छ boil ना होने की वजह से भी बच्चों को potty होना स्टार्ट हो जाता हैl
सवाल: mera baby green potty kar rha h.. ye kaise thik hoga ... pure din मि 10- 15 bar kar rha h
उत्तर: हेलो
गलत तरीके से दूध पिलाने से ये सुसु पॉटी की प्रॉब्लम आती है या बेबी का पेट खराब होता है।
दूध पिलाते समय आप सबसे पहले एक ब्रेस्ट के दूध को पिलाएं
20 मिनट के बाद अब दूसरे साइड के ब्रेस्ट से पिलाये ब्रेस्ट में ऊपर ऊपर का दूध पतला होता है और अंदर का दूध गाढ़ा होता है
पतले दूध को पीने से बच्चे की प्यास बुझती है और गाढ़ा दूध को पीने से बच्चे की भूख मिटती है
ऊपर ऊपर का दूध पीला देने से बच्चे को बार बार भूख लगती है और बच्चा उस दूध को पीने से झाग वाली पॉटी, ग्रीन पॉटी,छिछड़ा पॉटी ,ड्राई,या बार बार पॉटी करता है।
मेरा milk nhi आ rha