समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mem . muje 3 month chal raha hai .kya prenency me bhi thoda white pani hota hai
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान हमारी बॉडी में कई तरह के चेंज हो जाते हैं जैसे हारमोनल चेंजेस और वैजिनल डिस्चार्ज.
हमें यह पता होना जरूरी है कि हमारी बॉडी में कौन सा डिस्चार्ज होना नॉर्मल है,
हल्का, दूधिया और कम महक वाला डिस्चार्ज होना नॉर्मल है इसके लिए आप खूब सारा पानी पिएं और अपने गुप्त अंग को साफ पानी से धोएं .
अगर आपको डिस्चार्ज में खून नजर आता है या डिस्चार्ज बहुत ज्यादा हो जाता है तो मेरा सुझाव है कि आप अपने डॉक्टर को कंसल्ट करें.
सवाल: मेरी योनि से वाइट कलर की पानी जैसा जा रहा ही क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर अगर हल्का फुल्का वाइट डिस्चार्ज हो रहा है तो डरने की बात नहीं है अक्सर प्रेगनेंसी के दौरान होता है लेडीस को अगर उसके अंदर बदबू नहीं आ रही है और इचिंग नहीं हो रही है तो कोई डरने वाली बात नहीं है लेकिन अगर बदबू आ रही है चमोली है तो डॉक्टर को दिखाइए हो सकता है यूरिन इन्फेक्शन हुआ हो इसके साथ खूब पानी पीजिए और अपना प्राइवेट एरिया क्लीन करके रखिए ताकि आपको आराम मिले
सवाल: mujhe 5month chl raha h kuch dino se mujhe wahit pani a raha h thoda thoda kya karu me mem
उत्तर: आटा हे डियर आप परेशान मत हो जादा हो या अस में बदबु हो तो डॉक्टर को दिखायें
thank you mem