समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mem mera wait abhi tak 4 kg he bda he mujhe bhut tensan ho rhe h mera wait q nhi bad rha h
उत्तर: इसमें टेंशन की कोई बात नहीं है. किसी किसी का वेट नहीं भी बढ़ता. जरुरी ये है की आप पौष्टिक खुराक ले रहे हो और इससे बच्चे के विकास गर्भ में अच्छे से हो रहा है. तो कोई चिंता ना करे.
सवाल: mera 6 mahine ka akhri saptha chal rha h doktar ne btaya h ki bebi ulta h kya kru koe tensan bali bat to nhi h
उत्तर: hello dear
आप परेशान मत होइए । बच्चा अपनी मूवमेंट के द्वारा पोजिशंस को बदलता रहता है इसलिए अभी आपके पास समय है । बेबी का उल्टा होना ब्रीच पोजीशन कहलाती है इस पोजीशन में जब आपका बच्चा होता है तो वह सिर्फ अपने मोमेंट के द्वारा ही अपनी स्थिति को बदल सकता है और अगर आपका बेबी अपनी मोमेंट्स को बदल लेता है तो जरूरी नहीं है कि आपको सिजेरियन ही करवाना पड़ेगा आपकी नार्मल डिलीवरी भी हो सकती है इसीलिए आप घबराएं नहीं और अपनी बेबी की मूवमेंट पर ध्यान रखें ।आप संतुलित और पौष्टिक भोजन कीजिए। तनावमुक्त रहिए और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीजिए और खुश रहने की कोशिश कीजिए।
सवाल: mem mer baccha ulta bta rhe h doc koe problam to nhi h ager baccha ulta rhe to normal डिलेवरी हो सकते hkya
उत्तर: ऐसे बहुत ही कम होता है कि बच्चे का सिर ऊपर हो और पैर नीचे हो इस पोजीशन को ब्रीच पोजीशन कहते हैं यह पोजीशन डिलीवरी के लिए safe नहीं होती है इस पोजीशन में से सर अटकने का खतरा बना रहता है ,इसमें बच्चे को ऑक्सीजन की कमी का भी खतरा होता है ,बच्चे की गर्भनाल पर भी दबाव पड़ता है जिससे ऑक्सीजन बंद हो जाती है ,ऐसी पोजीशन में ही सिजेरियन की एडवाइज दी जाती है ,ऐसा नहीं है कि इसमें नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है पर बच्चे का सर शुरुआत में बड़ा होता है और धड़ छोटा होता है ,इसलिए डिलीवरी के दौरान अनहोनी से बचने के लिए सर्जरी की सलाह दी जाती है