Question: mein 37 week or 3 days pregnent hu..aaj mene altrsohnd krvaya h par abhi mere baby ka head down nhi hua h...mujhe tenstion hori h mujhe kya krna chahiye ki baby sai position me aajae or meri normal delevry toh hogi na
सवाल:mera व hafta chal rha hai dr ne delivery date 4december di hui h bt baby ne abhi tk head down nhi kiya hai baby head down position me aa jaye uske liye kya krna chahiye
उत्तर: हेलो
नौवें महीने में बेबी पूरी तरीके से डेवलप हो चुका होता है जिसके कारण पेट पर जगह कम रहती है
पेट में जगह कम होने के कारण बेबी का मूवमेंट भी कम हो जाता है जिसके कारण पोजीशन चेंज होने की चांसेस नहीं के बराबर होती है।
ऐसे केस में डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह देते हैं।
आप नॉर्मल डिलीवरी का रिस्क नहीं लेना।
आप हल्के हल्के वॉक करें घर के छोटे-मोटे काम करें और लेफ्ट करवट लेकर ही सोए।
सवाल:mujhe chikan poks ho rha h aise mein bache koi problm to nhi hogi or mujhe kya krna chahiye
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको चिकन पॉक्स हो रहा है तो आप तुरंत ही डॉक्टर से इसका ट्रीटमेंट करवाएं क्योंकि इससे इंफेक्शन बहुत जल्दी फैलता है और बॉडी में बहुत वीकनेस आ जाती है इसलिए ट्रीटमेंट लेना बहुत जरूरी होता है चिकन पॉक्स के दौरान आपको बिल्कुल सादा खाना खाना होता है फलों का जूस कब पिए और हाइजीन खूब मेंटेन करके रखेंl