समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेंm मेरी बेबी 28 दिन की he use सर्दी जुकाम हो गया है to me क्या करूं
उत्तर: बच्चा छोटा है अगर आपको ख्याल नहीं रखते हैं जैसे कि ठंडे पानी से काम करती है या फिर आप अच्छी तरह से कपड़े पहन के नहीं रह रही हैं तो ब्रेस्टफीड कराने के बाद से सर्दी की प्रॉब्लम बच्चे को हो सकती है बच्चे को भी हमेशा टेंपरेचर मेंटेन करके रखें जिस रूम में बच्चा रहता है उस रूम का टेंपरेचर मेंटेन होना चाहिए हीटर जला सकते हैं या आग जलाकर रखें ठंडा का मौसम है जिसके कारण बच्चों को सर्दी खांसी की ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है आप तो सरसों तेल में अजवायन डालकर अच्छे से गर्म कर लें और ठंडा होने के बाद बच्चे की मसाज कर सकते हैं लेकिन किसी किसी को इतना छोटा बच्चा को सरसों तेल का मसाज सूट नहीं करता है
सवाल: मेरा 7th मंथ chal रहा है.. लेकिन मेरा वेट बिलकुल नहीं bad रहा .. क्या ये ठीक h.. Iske ऑपोज़िट मेरा फेस और ज्यादा डल होता जा रहा है..
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान महिला का वजन 10 किलो से 16 किलो के दर मैन बढ़ना चाहिए उसके हिसाब से आपका वजन नहीं बढ़ रहा है तो आपको अपने खाने पीने का बहुत अच्छे से ख्याल रखना चाहिए यह आपका चेहरा भी बहुत डल होता जा रहा है तो आपको रात को सोने से पहले हमेशा फ्रेश एलोवेरा जेल लगाना चाहिए ज्यादा से ज्यादा फ्रूट जूस पीने चाहिए ज्यादा हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए इससे आपको तकलीफ नहीं होगी
सवाल: क्या main मखाना kha सकती हूँ मेरा थ्री मंथ chal रहा है
उत्तर: जी बिल्कुल आप मत खाना खा सकती हैं इसमें प्रॉब्लम नहीं है आप और भी ड्राई फ्रूट खा सकती है डियर ड्राई फ्रूट खाना प्रेगनेंसी में अच्छा होता है एक मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट दिन भर में आप खा सकते हैं