समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri preganancy ko 9 mahine 12 days hogaye he, fir bhi labour pain nhi ho raha ,to kya karana chahiye.
उत्तर: नॉर्मल डिलीवरी 40 वीक में होता है कभी-कभी कुछ समस्या के कारण डिलीवरी पहले या फिर बात भी हो सकता है लेकिन अगर आप और आपका बच्चा पूरी तरह से healthy है तो नार्मल डिलीवरी 40 वीक तक हो जाना लक
आपको प्रसव पीड़ा को प्रेरित करने के लिए किसी प्रकार का उपाय नहीं करना चाहिए क्योंकि जितना हो सके अगर आपको नेचुरल दर्द आएगा तो इसमें बच्चे और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं|
प्रसव पीड़ा को प्रेरित करने के लिए लोग बहुत सारे घरेलू उपचार करते हैं लेकिन यहां कुछ हद तक समस्या उत्पन्न करने वाली होती है इसलिए ज्यादा अच्छा होता है कि इसे नेचुरल होने वाली दर्द पर ही छोड़ दें|
क्योंकि समस्या को खुद बुलाने से अच्छा है कि अगर आप पूरे 9 महीने इंतजार कर सकते हैं तो आप कुछ हफ्ते क्यों इंतजार नहीं कर सकते|
इसलिएdelivery dardएक निश्चित समय पर आ जाता है और यह अगर खुद से आता है तो इसमें बच्चा और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं|
अगर आप कुछ समय के लिए वह करती है तो यह एक आसान तरीका हो सकता है लेकिन इसके अलावा आप किसी प्रकार का घरेलू उपचार ना करें तो ज्यादा बेहतर होगाl
सवाल: bachhe ko gay k dudh dene se kya nukasan hoga
उत्तर: हेलो डियर बच्चे को गाय का दूध देने से किडनी पर असर पड़ता है बच्चे को आसानी से पच नहीं पाएगा बहुत ही और भी प्रॉब्लम हो सकती हैं जहां तक मैं देख पा रही हूं अभी आपका बच्चा 2 महीने का है कृपया आप अपने बच्चे को अपना ही दूध पिलाएं यदि किसी कारणवश आप अपना दूध नहीं पिला पा रहे हैं तो बच्चे को आप ऊपर का फार्मूला दूध यानी कि पाउडर वाला दूध पिला सकते हैं
सवाल: Mere baby ko abhi 10 month chalu hai use khane me kitana ghee de sakate hai..
उत्तर: आप उसके खाने में एक से आधे चम्मच जितना घी डाल सकते हो. इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है.
Thank you dear 😊