समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: m pregnant hu to kya m wax kr skti hu or kis mahine tk
उत्तर: हेलो डियर आप वैक्स करा सकती है मगर कुछ बातों को धयान देकर करवऐ वैक्स करवाने से पहले पावडर लगा लें उसके बाद वैक्स करें
वैक्स इस्टृप निकालते समय त्वचा को ताएत रखें जिसे त्वचा में दाने या रसेल ना हो जाए
यदि वैक्स कराटे टाइम खुन आ जाए तो उसमें बरफ़ लगाए
वैक्स कराने के बाद करीम या मॉइस्चराइजर क्रीम ज़रूर लगाए
सवाल: 4तो मंथ में एम आर्म्स और लेग्स वैक्स करवा सकती हूँ क्या ..प्लीज बताइए ??
उत्तर: जी हां डियर आप वक्ष करवा सकती है हाथ पैर में स्पेशल भी करा सकती है फेस पर ब्लीच भी करा सकती है फेस पे बस हेयर कलर आप मत लगाइए गा क्योंकि हेयर कलर में केमिकल्स होते हैं इसीलिए प्रेगनेंसी में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वह रूठ के थ्रू हमारी स्किन के अंदर चला जाता है प्रेगनेंसी में हेयर कलर अवॉयड करना चाहिए
सवाल: kya me v-wax ya clean kr skti hu
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान v -wax यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रेगनेंसी में आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव होती है इससे आपके वैजिनल पार्ट को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए डॉक्टर से बिना पूछे किसी भी cream का use वेजिना के लिए ना करें ।