Answer: हेलो डियर सिजेरियन डिलीवरी के बाद आपको नॉर्मल घर का बना खाना खाना चाहिए जैसे की खिचड़ी दाल हरी सब्जियां ड्राई फ्रूट्स तिल के लड्डू दिन में दो बार दूध जरूर ले ठंडी चीजों को अभी बिल्कुल अवॉइड करें सभी प्रकार के फ्रूट्स जरूर शामिल करें और हमेशा गर्म पानी पिए ताकि आपका पेट ना निकल पाए अपनी डाइट में अजवाइन और हींग का जरूर उपयोग करें इससे बच्चे को गैस की प्रॉब्लम नहीं होती है अपने बच्चे को 6 महीने तक अपना ही दूध पिलाएं ज्यादा झुकने का या ऐसा कोई भी काम जिससे कि पेट पर प्रेशर पड़े ना करें जितना हो सके रेस्ट करें सिजेरियन के बाद 3 महीने तक रेस्ट जरूर लेना चाहिए
Answer: हेलो डियर , आपका अगर आपरेशन से डिलिवरी हुई है तो आप को ऐसे में ज़्यादा मसाले दार भोजन नही करना चाहिये , और चिकनाइ वाली चीज़ें नही खानी चाहिये आपको ऐसे में सादा भोजन खाना चाहिये , और कोई भी ठण्डी चीज़ें नही खानी चाहिये , जिससे आपको खासी आएं और टाँकें पर जोर पड़ें , आपको ऐसे में दाल , हरी सब्जि , रोटी , दूध , पनीर , खा सकती है ऐसे में बराबर फल खाते रहना चाहिये , और गुनगुना पानी पीते रहना चाहिये !