Answer: दो साल के अपने बच्चे को प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त भोजन दें। जैसे पनीर, टोफू, सोयाबीन, दाल, राजमा, चिकन, अंडे, मछली, एवोकैडो, बादाम, अखरोट, केला आदि। यह सब आपके बच्चे के आहार में शामिल करने से उसकी लम्बाई, वजन और मस्तिष्क का अच्छी तरह से विकास होगा।
रोज़ाना उसे कम से कम दो गिलास दूध पिलायें , आप उसे केले या एवोकाडो वाले मिल्कशेक भी दे सकती हैं।
Sapnakumari Sapnakumari282 days ago
tanks
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:सर मारे बेटी का ेस्टे बहुत kam ह
उत्तर: हेलो डियर, आप क्या कहना चाह rahi है आप इसे क्लियर करके बताएं ताकि आपके प्रश्न का जवाब अच्छे से दिया जा sake और आपकी अच्छे से हेल्प भी की जा sake.
सवाल:मेरी बेटी का बजन बहुत kam ः और बहुत दुबली भी कुछ घरेलू उपाय बताएं
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैं अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें .डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)
सवाल: मेरा बछ 7मंथ का ह और बहुत दुबला ह तो उसको क्या दूं की उसका हेल्थ बढ़ जाए ..
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैं अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें .डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)
सवाल:मेरा बच्चा सौब कुछ kहata ह उसके बाद भी उसमें आयरन की कमी ह उसका बजन नहीं बढ़ रहा ह बहुत चिड़चढ़ी h वो क्या करे
उत्तर: हेलो डियर आप प्लीज मुझे यह लिख करके बताएंगे आप उसको क्या क्या खिलाती हैं और दिन में कितनी बार खिलाती हैं तो मैं आपकी ज्यादा अच्छी तरीके से मदद कर पाऊंगी आयरन कि अगर कमी है तो इसका मतलब है आप बच्चे को हरी सब्जियां नहीं खिला रही हैं पालक का सूप बगैरा कुछ नहीं पिला रही है क्योंकि हरी सब्जियां में सबसे ज्यादा मात्रा में आयरन पाया जाता है
tanks