समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे 8th मंथ रनिंग h ky में हेयर रेमोवेर क्रीम use kar सकतल ku
उत्तर: हेयर रिमूविंग क्रीम लगाने में कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन क्योंकि उस टाइम पर स्कैन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है और हेयर रिमूविंग क्रीम में केमिकल ज्यादा होते हैं इसलिए हो सकता है किसी तरह का कोई रिएक्शन हो जाए इसीलिए अगर आप चाहा आवाइट करें तो ज्यादा अच्छा होगा इसकी जगह रेज़र यूज कर सकती हएयहए
सवाल: मैम.. क्या मैं नीचे की साइड हेयर रेमोवेर क्रीम उसे कर सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में हार्मोन के बदलने की वजह से स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैऐसे में यदि आप अपने प्राइवेट पार्ट को क्लीन करना चाहते हैं तो वह क्रीम का यूज ना करें क्योंकि हो सकता है कि इससे आपको किसी तरह का इनफेक्शन है जो कि प्रेगनेंसी में अच्छा नहीं होता इसलिए आप
प्रेग्नेंसी में रेजर मदद से प्राइवेट पार्ट क्लीन कर सकती हैं यह आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित है
अगर किसी तरह की क्रीम या वैक्स का उपयोग ना करें
सवाल: ड्यूरिंग the प्रेग्नेंसी क्या मैं veet हेयर रेमोवेर क्रीम का use कर सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर मेरे हिसाब से आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान स्किन बहुत सेंटे हो जाती है और बहुत जल्दी रियट हो सकता है स्किन के ऊपर कुछ भी और इन सब चीजों में केमिकल अच्छी मात्रा में पड़े हुए होते हैं आप चाहे तो रेजर से कर लीजिए लेकिन मेरे हिसाब से आप veet मत यूज कीजिए