समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hlo mam mujhe mujhe 2 din se baleding ho rhi he mujhe kya krna chahiye
उत्तर: हेलो डियर ,,,,फर्स्ट सेमेस्टर में होने वाली bleedingसे आप की प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी|
आपका bleeding हल्की गुलाबी रंग का वह बहुत कम मात्रा में है तो आप परेशान ना हो, कभी-कभी भारी सामान उठाने, सेक्स करने की वजह से या फिर इंफेक्शन से भी bleedingकी समस्या हो जाती है लेकिन फिर भी आप इस संबंध में अपने डॉक्टर से जरूर बात करें व अपने bleedingके बारे में डिटेल से जानकारी दें |
अत्यधिक गहरे लाल रंग या बदबूदार स्पॉटिंग होने से प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन आता है हल्की bleedingके बाद भी आपको कुछ सावधानी रखना जरूरी है |
1)आप ज्यादा से ज्यादा आराम करें |
2)भारी सामान वअधिक मेहनत वाले काम ना करें |
3)सेक्स से दूर रहें|
4)तरल पदार्थ का पानी का सेवन जारी रखें| ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे |
5)किसी भी प्रकार के tension ना ले|
सवाल: hello mam mujhe puri body me khujli ki shikayat ho rhi h kya krna chahiye mujhe plz help mam
उत्तर: प्रेगनेंसी होर्मोनेस की वजह से और ड्राई स्किन की वजह से ऐसा हो सकता है. आप गुनगुने पानी से नहाने के बाद अच्छा मॉइस्चरीज़र या नारियल तेल लगाए. आपको राहत होगी. आप पानी में थोड़ा बेबी आयल डालकर भी नाहा सकते हो. सिर्फ २- ४ बून्द. तो बॉडी मॉइस्चराईस रहेगा और खुजली कम होगी. हमेशा साफ़ कपडे ही पहने. हो सके तो दिन में दो बार नाहा कर कपडे बदल दे.
सवाल: Meको प्रेगनेंसी ko 1एंड 1/4वीक हो chuke h पर mere बेबी की ग्रोथ नहीं हो रही मुझे क्या करना चाहिए ?
उत्तर: डियर आप चिंता नहीं करेन हेल्दी डाइट लें टाइम से चेकअप कर्वते rahe डॉक्टर आपको सही से गाइड kar Payenge और यह Bata सकेंगे की आपको क्या चीज़ खानी चाहिए इज टाइम per ज्यादा से ज्यादा ताकि Bache की ग्रोथ अच्छी हो