समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mujhe2 week se halki halki blooding aa rhi h altara saund me halka sa parsanta aage kiour h ap ye bataiye ki yekab tak theek hoga our isse bacche ko koi pareshani to nhi h
उत्तर: हेलो डियर शुरू के 3 महीने बहुत ज्यादा खास ध्यान रखना होता है आप जितना हो सके अभी उतनाrest करें सीढ़ियों का चढ़ना उतरना बिल्कुल बंद कर दे भारी weight ना उठाए ना ही ज्यादा झुकने का काम करें प्लेसेंटा नीचे होने पर डॉक्टर भी बेड रेस्ट करने को कहते हैं. बाकी डॉक्टर की बताई गई दबा को टाइम से ले धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा चिंता नहीं करें
सवाल: agar pregnency ke samay halka sa brown spot aa jaye to kya koi dikkat ki bat h isse bacche ko to koi nuksaan nhi hoga
उत्तर: नहीं होता पर डियर एक बार doctor को दिख लेना ...मेरी प्रेग्नेन्सी मेन दोनों बार एक बार ब्लॅक ब्लड ऐन्ड दोबारा ब्लॅक क्लॉट आएं the
सवाल: Mam kal saam S shooting ho rhi h isse bache pr to koi frak nhi h r ye kab tak hogi please tell me
उत्तर: हेलो डियर मुझे लगता है आप यह कहना चाहती है कि आपको कल शाम से स्पॉटिंग हो रही है उसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि प्रेगनेंसी में शुरुआती दोनों में स्पॉटिंग हो सकती है लेकिन स्पॉटिंग हो जाने के बाद डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि डॉक्टर इंजेक्शन और दवाई देखकर स्पॉटिंग रोक देते हैं जिससे आगे चलकर प्रेगनेंसी में बेबी को और आपको कोई परेशानी नहीं होती इसलिए आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए अपना ख्याल रखना
सवाल: Mam,mughe stomach ND backpain ho rhi h,legs m bi,nind nhi aa rhi,ye kab Tak rhega,bhhukh bi nhi ho rhi
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में शुरुआती 3 महीनों में शरीर में बहुत बदलाव होते हैं इस वजह से बैक पेन होता है स्टमक में पेन होता है लेग्स में भी पेन होता है नींद नहीं आती यह शुरुआती दिनों में होता है डियर जैसे-जैसे बेबी की ग्रोथ होने लगती है वैसे वैसे यह परेशानियां कम होने लगती है इसलिए आप टेंशन मत लीजिए यदि आपके बैंक में पेन होता है और लेग्स में भी पेन होता है तो आप बैठ कर बैक की मालिश कर सकती हैसाथ ही साथ आपको हर रोज रात को सोने से पहले पैरों की तेल लगाकर अच्छे से मालिश करनी चाहिए और पैरों के नीचे तकिया लेकर सोना चाहिए इससे आपको आराम मिलेगा और आप तुलसी के पत्ते पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर खा सकती है इससे आपको अच्छे से भूख लगने लगी और आपको रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीना चाहिए इससे आपको अच्छे से नींद आने लगेगी अपना ख्याल रखना