समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere muh me chhale aa gaye hai koi upay btaye muze 5 mnth chal raha hai
उत्तर: रात को सोने से पहले ब्रश ज़रूर करें।हरी-सब्जि़यों और मौसमी फलों का नियमित रूप से सेवन करें। इनमें मौज़ूद विटमिंस और पोषक तत्व शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाते हैं। इससे छालों की समस्या नहीं होती।हमेशा सॉफ्ट टूथब्रश का चुनाव करें क्योंकि ज्य़ादा सख़्त रेशे वाले ब्रश से मसूड़े छिलने का डर रहता है, रोज़ाना आठ-दस ग्लास पानी पिएं। अपने खानपान में जूस, लस्सी और छाछ जैसे तरल पदार्थों की मात्रा बढ़ाएं।चाय, कॉफी या सूप जैसी गरम चीज़ें पीते वक्त ध्यान रखें कि उनसे आपका मुंह न जल जाए।आमतौर पर दो से तीन सप्ताह का समय लगता है। अगर इतने दिनों में भी समस्या ठीक न हो तो इसकी गंभीरता समझते हुए डॉक्टर से विस्तृत जांच कराएं
सवाल: mere muh me chhale ho gaye he under se muh lal ho gaya he kya karu
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो आप के मुंह में छाले हैं तो आप उन्हें ठीक करने के लिए डॉक्टर के सलाह से मेडिसिन ले सकती हैं इसे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी
साथ ही आप छाले ठीक करने के लिए कच्चा नारियल खाएं क्योंकि नारियल खाने से भी छाले ठीक होते हैं
आप नीम के दातुन कर सकती हैं क्योंकि नीम के दातुन करने से छाले ठीक होते हैं
शहद को मुंह में लगाने से छाले ठीक होते हैं ठंडक मिलती है और सालों में आराम भी होता है
रात में सोते समय देसी घी को अपने छालों में लगाएं सुबह तक मैं आपको छालों से छुटकारा मिलेगा
सवाल: मेंre bachhe के मुँह me chhale हो Gaye h क्या करे
उत्तर: अगर बच्चे के मुंह में छाले हैं तो आप बच्चे को अपना दूध पिलाना कम ना करें उसे लगातार दूध पिलाती रहें
अगर बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग में परेशानी हो रही है तो ब्रेस्ट का दूध निकाल कर आप कटोरी चम्मच से भी पिला सकते हैं
आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।।
अगर गर्म तासीर वाली चीजें खा रही है तो उसे खाना कम करें।
अभी बच्चों के मुंह में छालों की समस्या चल रही है लेकिन आपका बेबी अभी बहुत छोटा है उसे कुछ होम रेमेडी नहीं दी जा सकती।
इसलिए आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें