समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैम ..मेरे लेफ्ट ब्रेस्ट में बहुत पेन हो रहा है ..प्लीज बताइए क्या करु ..बेबी को फीड नहीं करा पा रही हूँ
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके लेफ्ट ब्रेस्ट में बहुत दर्द हो रहा है तो इसका मतलब है कि दूध आपके छाती में जम गया है जिसके कारण ऐसा हो रहा है इसके लिए आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए नहीं तो यह आगे चलकर और तकलीफ देखा क्योंकि अगर बच्चा अच्छी तरीके से दूध नहीं पी पाता है या फिर आप दोनों तरफ का दूध सही तरीके से बच्चे को नहीं पिलाती है तो दूध जम जाता है जिसके कारण थोड़ा हो जाता है उससे आपको दर्द होता है इसीलिए आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए
सवाल: हेलो मैम मैं जब भी अपने बेबी को फीड करा रही हूँ to मेरे राइट निप्पल बहुत तेज दर्द हो रहा ह मैं बेबी को फीड नहीं करा पा रही हूँ प्लीज मुझे बताइए मैं क्या करूं
उत्तर: डियर, कंसीव करने के बाद आपका शरीर प्रेगनेंसी के हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का प्रोडूके करना शुरू कर देता है जो आपके ब्रेस्ट को उत्तेजित करता है और ब्रेस्ट की ग्लांड्स को फीड के लिए तैयार करता है। ये हार्मोनल चेंज निपल दर्द का मैं रीज़न हैं। आप ब्रेस्ट पे हल्के हाथ से मालिश करिये इससे दर्द मैं आराम मिलेगा
सवाल: मेरा बेबी बहुत कमजोर बताया ह डॉक्टर भी जिससे मुझे बहुत डर लग रहा ह 11अगस्त मेरी एक्सपेक्टेड डिलेवरी डेट डेट मिली ह और मेरे बेबी में ब्लड की कमी बताई ह जिससे बेबी को खतरा हो सकता ह तो प्लीज आप मुझे इसका हाल बताएं जिससे मुझे टेंशन ना हो मुझे एऐसा क्या खाना या पीना चाहिए जिससे मेरे बेबी तक ब्लड जा स्के
उत्तर: आप टेंशन ना ले...इस समय आपको पॉजिटिव रहने की ज़रूरत है...गॉड आपकी हर परेशानी डोर करेंगे..अपने खाने पीने का ध्यान दे..आयरन वाली वेजिटेबल फ्रूट खाए