समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: अभी मेरा 8 मंथ स्टार्ट हुआ बेबी का वेट 1487 है क्या ये नॉर्मल है
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के 8 महीने में पेट में पल रहे देवी का नार्मल वजन 1702 ग्राम के आसपास होना चाहिए लेकिन अभी आप की प्रेगनेंसी का 8 महीना स्टार्ट हुआ है तो उस हिसाब से बेबी का वजन ठीक है लेकिन आप अपने बेबी का वजन अच्छे से बढ़ाने के लिए नियमित रूप से खान पान में खास दयान देना होगा जैस की आप अपने आहार में केल्सियम
प्रोटीन ऑर ऐरोन की चीज़ें समिल करें
वज़न बढ़ाने के लिए दूध ऑर दूध से बने चीज़ों जैस की दही पनीर छाछ इनका सेवन दिन में 2 से 3 बार करें
न्तुलित भोजन करना चाहिए जिसमें पओस्टिक पदार्थ समिल हो जैसे की दाल हरि सब्जियो बीन्स गोभी मटर पत्तेदार सब्जियो गाजर मुली चुकन्दर ताजे फल ऑर उनके जुस ओट्स सुखे मेवे इन सबक सेवन करने से आपका बेबी का वेट अच्छा होगा
सवाल: मेरा अभी 8 मंथ स्टार्ट हुआ है मेरा अभी वेट 43 kg है क्या ये वेट सही है क्या
उत्तर: या आपकी हाइट पर डिपेंड करता है और इस पर भी डिपेंड करता है आपका प्रेगनेंसी के पहले वजन कितना था वैसे पूरी प्रेगनेंसी के दौरान 10 से 12 केजी वजन बढ़ना चाहिए
सवाल: mam mera weight 69kg hai avi muje 4 month start hua kya ye jyda hai
उत्तर: हैलो डियर-लंबाई के अनुसार वजन होना चाहीये।
जैसे कि अगर महीला की लंबाई 155 सेमी है तो वजन 55किलो होना चाहीये और नॉर्मल डिलीवरी के लिए गर्भवती का वजन 70, 75 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए ज्यादा वजन में नॉर्मल डिलीवरी की संभावना कम और सिजेरियन की अधिक होती है
गर्भावस्था में वजन बढ़ना अच्छा होता है
गर्भावस्था के आखिरी दिनों तक वजन 8 से 11किलो अधिक हो जाता है।हर महीने वजन कम से कम आधा एक किलो बढ़ता ही है।
गर्भावस्था के दिन जैसे जैसे बढ़ते जाते हैं वजन शुरू में कम बड़ता है पर आगे चलकर यह तेजी से बढ़ने लगता है
phle me thodi helthy thi but pregnant hone ke bad weight loss ho gya hai