समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hlo mera 6 month chl rha hh or muje baby moment ka pta ni chl rha ??
उत्तर: Hiiii aap ko tension lene ki jrurat nhi hai, bht se baby late movement krna shuru krte hai, hmare aas paas esi bht si ladies hai jinke baby ne 7th month mein movement krna shuru kiya tha, agar phir v aap stress le rhi hai to ek baar apne doctor se sampark kre, agar baby thik hai toh tension lene ki koi jrurat nhi, mere baby ne v 6th month main movement shuru kiya tha, nd meri nanad ko 3 month pehle beta hua hai usne 7th month mein movement shuru kiya tha
सवाल: Hlo mam mera 7 month chl rha hai mam kal de Manu bathroom karde same both taklef hundi hai pls daso eh keu hundi hai
उत्तर: हेलो
प्रेगनेंसी के दौरान जब यूटरस का साइड बढ़ता है तो ब्लैडर पर दबाव पड़ता है जिससे यूरिन अच्छे से पास नहीं हो पाता
यूरिन पास नहीं होने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो जाता है जिसके कारण पेशाब में जलन और दर्द होता है
पेशाब के जलन से बचने के लिए आप सबसे पहले अपने अंडर गारमेंट की सफाई रखें
और अपने प्राइवेट पार्ट को जितनी बार भी आप बाथरूम जाए ठंडे पानी से साफ करें
पेशाब में जलन और दर्द का सबसे कारगर उपाय ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है
पानी ज्यादा पीने से पेशाब ज्यादा आता है और उसके साथ सारे बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं
पेशाब को कभी भी रोके नहीं पेशाब को रोकने से बैक्टीरिया बढ़ता है
पेशाब में जलन होने पर मसालेदार खाना बिल्कुल ना
खाएं
नारियल पानी संतरा मौसमी और आंवले का जूस पीये
नींबू पानी पीये
ठंडा दूध में रूह अफजा डालकर दिन में तीन चार बार एक एक कप पीने से पेशाब की जलन से राहत
मिलती है
खीरा ककड़ी खाए सत्तू खायें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।
सवाल: Hlo mam mera 6 month chl rha h mere niche padu c pen hundi hai pls daso eh keu hundi hai
उत्तर: यूटरस की राउंड लिगामेंट्स में खिंचाव के कारण पेट में दर्द होता है .यह राउंड लिगामेंट्स mainly 2 tissues ke रूप में होती है .जो आपके यूट्रस को स्थिर रखते हैं .वह यूट्रस और fetal के बढ़ने के साथ खींचती है. पेट में दर्द होता है. और एक तरफ दर्द होता है पर कभी कभी दोनों तरफ भी होता है.
अगर आपको पेन हो रहा है और यह पेन बहुत ज्यादा नहीं है या रुक रुक के बार बार नहीं आ रहा है तो आप आराम से रहें.
खाने पीने का ध्यान दें.
आपने खाने में फाइबर ज्यादा ले.
पानी खूब पिएं .
खाना एक बार में बहुत सारा नहीं खाए .
थोड़ा-थोड़ा खाना चबाकर खाएं.
खाना खाने के बाद आप दो चुटकी अजवाइन खाएं .इससे आपको गैस की समस्या होगी तो बहुत राहत मिलेगी.