समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello mam meri date 25 may hai delivery kb tk hogi pls reply
उत्तर: हैलो डियर-आपके लास्ट पिरियड डेट 25 मई के अनुसार आपका डिलवरी 3 मार्च के आस पास हो सकता है।अक्सर डिलवरी डेट से 8 से 10 दीन उपर नीचे हो सकता है।गर्भावस्था लगभग 9 महीने 7 दिन या फिर 40 हफ्तों के बीच होती है
बच्चे के जन्म की अनुमानित तारीख जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ ले।
प्रेगनेंसी कंफर्म होने के बाद आप जब डॉक्टर के पास जाती है तो डॉक्टर आपकी आपकी फाइल में अनुमानी डेट करके आपके पीरियड के पहले दिन के हिसाब से जोड़कर अनुमान लगा लेती है और इसे आप की फाइल पर लिख देती है यह डेट आपकी फाइल पर अनुमानित तारीख EDDकरके लिखा होगा
सवाल: मेरी पीरियड डेट 7 मे है क्या आप bata सकती हैं मेरी डिलीवरी डेट क्या होगी
उत्तर: डिअर अभी आप 15 हफ्ते प्रेग्नेंट हैं और आपकी देय डेट 11 फरवरी हैa आप हेअल्थी डाइट लेतेरहे ताकि बेबी बहुतेअलथी साथ ही खुब्ब पानी पिए अपना धायण रखे आल थे बेस्ट :)लकभग 80% बच्चे ज़्यादातर अपने डीयू डेट से 2 हफ्ते पहले या 2 हफ्ते बादa जन्म लेते हैं| इसका मतलब ये होता है की आपको डॉक्टर के द्वारा बोले गए डीयू डेट से 2 हफ्ते पहले से ही तैयार रहना चाहिए, डीयू डेट अधिकतर आपके पीरियड्स की आखरी तारिख के 40 दिन शुरू होने पर तय किया जाता है|
सवाल: ji mam meri last period date 5feb. thi kya aap bta skte ho mam meri डिलिवरी kb tk hogi
उत्तर: हेलों
आपका लास्ट पिरियड डेट 5 फेब्रुअरी था .और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 6 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 12 november 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .