समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mera 3rd month complete hone wala hai bt vomiting
उत्तर: गर्भावस्था में हारमोनल चेंजेस की वजह से कई बार उल्टी हो सकती है इसमें घबराने वाली बात नहीं अक्सर उल्टी दो महीने बाद गर्भावस्था में चालू होती है लेकिन कई बार यह चौथे महीने में भी चालू हो सकती है और यह पूरे प्रेगनेंसी तक भी रह सकती है इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं छोटे-छोटे घरेलू उपाय द्वारा आप उल्टी से राहत पा सकती है।
उल्टी होने से शरीर में पानी की कमी होने की संभावना हो सकती है।ईसलिये अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए ।एक दिन में कम से कम 8 से 10 गीलास पानी पीना चाहिए ।सुबह सुबह जुस भी पीने से उल्टी से राहत मीलती है।ैजसे पूरे दिन कुछ न कुछ खाते रहना जो आपको पसंद हो वही खाऐं जो आपको पसंद न हो वह न खायें अक्सर जो चीजें पसंद न हो उन चीजों को खाने से भी मीतली और उल्टी की परेशानी होती है।अदरक वाली चाय नारीयल पानी जुस का सेवन करने से अक्सर उल्टी मितली से राहत मिलती है।
सवाल: मेरा 3रद मंथ कम्पलीट होने वाला है....क्या मैं अब ट्रैवेलिंग कर सकती हूँ
उत्तर: हेलो डिअर , प्रेग्नेंसीय में ट्रेवेल करना न करे तो अच्छा ही है क्योंकि इससे आपके होने वाले बेबी के लिए रिस्की हो सकता है , सफर के दौरान उची नीची सड़क होने से आपको और आपके होने वाले बेबी को धक्का लग सकता है जो बड़ा ही जोखिम पूर्ण होता है , लेकिन कभी कभी ऐसे परिस्थितियां आ जाती है कि सफर मजबूरी में करना पड़ता है ऐसी परिस्थितियों में आप डॉक्टर से सलाह लेकर ट्रेवल कर सकते है आप जब भी सफर करे तो ट्रैन,या कार का सफर कर सकती है ये सफर सेफ माना गया है ।.
सवाल: mera 8 month complite hone wala hai kya mai bus me travel kar sakti hu
उत्तर: हैलो डियर---गर्भावस्था में सफर थकने वाले और ज्यादा भागदौड़ वाले काम नहीं करने चाहिए इसमें आपको बहुत ही आराम से रहना चाहिए ।गर्भावस्था में सफर करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए । क्योंकि आपकी डॉक्टर ही आपकी गर्भावस्था में आप की कंडीशन क्या है अच्छी तरीके से समझ सकती हैं। इसलिए उचित सलाह आपकी डॉक्टर ही दे सकतीं हैं।