Answer: हेलो डिअर, आपको अगर ब्लड प्रेशर हाई हैं तो आप कैल्शियम और आयरन की भरपुर मात्रा लेना चाहिये , डॉक्टर के बताए अनुसार मेडिसिन लेते रहना चाहिए , क्योंकि ज्यादा ब्लड प्रेशर होना प्रॉब्लम की बात हो सकती है , ब्लड प्रेशर में बराबर जांच करवाते रहना चाहिए, सुप, सलाद , खट्टे फल , नीम्बू पानी , नारियल पानी, काले चने, लोबिया, अलसी, सोया आदि खाना फायदेमंद है, दिन भर में 10 गिलास पानी पिये , ओमेगा 3 वाली चीजें जैसे अखरोट , बादाम , अलसी आदि खाये , रोज 2 ,4 बादाम और अखरोट जरूर खायें !