समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी की हार्ट्बीट बनना कब सरु होता है ?
उत्तर: हेलो डियर नॉरमल बेबी का हार्ट बीट 6 से 7 सप्ताह में आ जाता है मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हार्टबीट आने में 8 सप्ताह हो जाते हैं आप अल्ट्रासाउंड के माध्यम से अपने बेबी का हार्टबीट देख सकती हैं और 11 से 13 सप्ताह तक में आप अपने बेबी का हार्टबीट स्कैन के माध्यम से सुन भी सकते हैं
सवाल: बेबी बैठना कब सें सुरु करते है मेरी बेबी गर्ल 5 month की है
उत्तर: हेलो
बच्चे चार से पांच महीने में ही बिना किसी सहारे के बैठने लायक हो जाते हैं। बच्चे का बैठना उसके sharirik विकास पर निर्भर करता है बच्चे जितना ज़्यादा ऍक्टिव होगा जल्दी baithega आप बच्ची की विटामिन ई ऑयल से मालिश करे साइकल वाली एक्सर्साइज करवायें lआप अपना खाना भी हेल्थी रखें बच्चे का खाना आपके ऊपर पर ही बेस्ड होता है बच्चे को बार बार फीडिंग करवाती रहें ताकि बच्चे को पूरा पोषण मिलें और पानी की कमी ना होl कुछ देर धूप में लें के ज़रूर जायें ताकि आपके बच्चे को विटामिन D मिल पाये जो हड्डियों के विकास में सहायक होता है .
अगर आपका बच्चा बैठना चाहें तो आप उसकी हेल्प कर सकती है बच्चे को सपोर्ट के साथ baithaye.एक बात का ध्यान रखें की अपने bacche को केवल थोड़े देर के लिए ही बैठाएं। ज़्यादा देर बच्चे को baithane से बच्चे के कमर में खीचाव हो सकता है और बच्चे को तकलीफ़ हो सकती है
सवाल: बेबी कब सें बेठ ना शुरू करते है
उत्तर: हेलो डियर"""आपका बेबी 6तो ,मंथ का है.. आप बिल्कुल भी परेशान ना हो सभी बच्चों की ग्रोथ एक समान नहीं होती है कुछ बच्चे कुछ शारीरिक गतिविधियां देरी से भी करते हैं बैठने के लिए या फिर शारिरीक गतिविधि के लिए बेबी की मांसपेशियां मजबूत होना बहुत जरूरी हैआप बेबी की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बेबी को दो से तीन बार अच्छी तरह से मालिश करें |
10 से 15 मिनट तक बेबी को धूप में रखें जिससे की बेबी के शरीर में विटामिन डी की मात्रा बढ़ेगी जिससे बेबी की मांसपेशियां मजबूत होने में हेल्प मिलेगा और बेबी की सारी गतिविधियां बढ़ने लगेगी|
बेबी बेबी के भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां ,दूध, पनीर ,छाछ सोयाबीन प्रोडक्ट ,ड्राई फ्रूट्स, सभी प्रकार के फल शामिल करें जिससे की बेबी की शरीर में कैल्शियम की पूर्ति हो सके और हड्डियों में मजबूती आ सके|