समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hlo mam muje khansi jhukham ho gya hai kya mai vicks action tablet le sakti hu
उत्तर: कोई भी दवाई डॉक्टर के बिना पूछे नहीं लेनी चाहिए
सर्दी जुखाम खांसी की बहुत सी दवाइयों में ऐसे तत्व हो सकते हैं जिनका सेवन गर्भावस्था में नुकसानदेह हो सकता है
आप मुंह में मुलेठी दबाकर रखें इससे आपको बहुत जल्दी आराम होगा खांसी में गर्म पानी पिए
आप हर्बल चाय ले या फिर पानी गरम करें उसमें नींबू और दो चम्मच शहद मिलाकर पिए यह भी आपको बहुत फायदा करेगा
आप नमक डालकर पानी गरम करें और गरारे करें इस पानी से आपका कफ बाहर आएगा
आप स्टीम भी ले सकती हैं इससे कफ तुरंत ढीला होता है और काफी आराम मिलता है
आप गर्म दूध में हल्दी डालकर पी सकते हैं उससे भी आपको बलगम में काफी आराम मिलेगा
गर्म सूप इसमें आपको खांसी से राहत मिलेगी इसमें मौजूद प्याज लहसुन अदरक और काली Mirch जैसे मसालेदार पदार्थ आपके गले को काफी आराम पहुंचाएंगे
सवाल: hlo mam meri baby ko khansi or cold ho gya hai plz muje btaye muje kya krna chahiye woh sas bhi ni le pa rhi ppz anss
उत्तर: हेलो डियर हो सके तो अपने बच्चे को नेबुलाइज कीजिए नेबुलाइज करेंगी तो उसको सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी और उसके अंदर का ब्लॉकेज खुलेगा , इसके अलावा सरसों के तेल के अंदर अजवाइन और थोड़ा लहसुन डालकर के गर्म कर लीजिए बच्चे के सीने और पीठ पर लगाइए , बच्चे को अच्छे से कवर करके रखी अपना दूध पिलाती रहिए और अगर आपको लगे कि ज्यादा तबीयत खराब हो रही है कंट्रोल नहीं हो रहा है सर्दी खांसी तो एक बारी प्लीज डॉक्टर से कंसल्ट कीजिए
सवाल: hlo .. mera 8th months ka last week hai .. or mujhe khansi or jukham bhutt jada ho gya hai .. plz kuch btaye
उत्तर: अयुरवेदिक उपचार करायें आप honitus डाबर का ले सकती हो