समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mai 31 week pregnent hun or mere baby ka waight 1565 gram aaya h kya ye weight sahi h
उत्तर: हैलो डियर-आपकी गर्भावस्था 31विक है तो आपके गर्भस्थ शिशु कि लंबाई 41.1cm.और वजन लगभग 1.5kg. के आस पास होना चाहीये। और फिर आपकी गर्भस्थ शिशु का वजन 1565 ग्राम है जो कि बिल्कुल ठीक है इसमें आप बिल्कुल भी परेशान ना हो
सवाल: mam mera mai aaj sugar test krayi pp 170 aaya hai kya ye sahi hai
उत्तर: हेलो डियर आपका शुगर अगर खाना खाने के 2 घंटे बाद 120 से 140 है तो आप का shugar ठीक है , शुगर का 170 होना थोड़ा अधिक शुगर है ऐसे में आपको अच्छे से ख्याल रखना चाहिए आप अपनी डॉक्टर को दिखाते रहे और परहेज करें शुगर कंट्रोल किया जा सकता है आप को शुगर है पर इतना ज्यादा नहीं है इसलिए आप अपने खानपान का अच्छे से ख्याल रखें , और समय-समय पर डॉक्टर को दिखाते हैं !
सवाल: mera 32 week chal rha h mere baby ka wait 1990 gram h kya ye sahi h
उत्तर: जी ये सही है. आप बेबी का वेट बढ़ने के लिए अब प्रोटीन वाली खुराक ज्यादा ले. जैसे दूध दही छाछ घी मक्कन चीज़ पनीर टोफू स्प्राउट्स सभी प्रकार की दाल सभी प्रकार की हरी पट्टी वाले शाकभाजी डॉयफ्रुइट्स वगेरा. पानी ज्यादा पिए.