समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: सर्दी जुखाम h मुझे mere बक्से को सर्दी ना हो इसका कोई उपाय बताए
उत्तर: हेलो
सर्दी संक्रामक होता है यह फैलता है इसलिए आपके बेबी को भी हो सकता है। आप साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपनी चीजें बच्चे से दूर रखें आप अपने लिए यह काढ़ा तैयार करें एक ग्लास पानी में 5 कालीमिर्च कूटकर डालें 10 पत्ती तुलसी की डालें आधा इंच अदरक का टुकड़ा डालें एक चम्मच चाय पत्ती डालकर इसे उबाल ले।आधा कप गर्म काढा मैं एक चम्मच शहद डालकर पिए।
सवाल: हाय mam मुझए सर्दी जुखाम हो गया है कफ़ बहुत है gale में par Nikal नहीं पा रही हूँ gale में दर्द भी है क्या करूं कोई उपाय
उत्तर: आपको सर्दी जुखाम है और कफ है तो सबसे ज्यादा आपको भाप लेना चाहिए इससे आपका कफ ढीला होगा और बहुत ही आसान तरीके से निकल जाएगा इसके अलावा आप गुनगुने पानी से गरारा भी करते रहेंगे इससे गला दर्द कम होगा और आप तुलसी अदरक का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं
सवाल: Mam mara 5 मंथ chal रहा मुझे सर्दी और जुखाम हो गया h कोई घरेलू उपाय बताया
उत्तर: आप अदरक के रस mein शहद daal kar दिन mein 2_3 बार chate इससे आपको खांसी mein आराम मिलेगा आप स्टीम le इससे आपको झुकाम mein farak पड़ेगा आप गुनगुना पानी ही पिये