समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mujhe morning me first wash red colour ka aaya koi problem wali baat nahi hai
उत्तर: । हेलो।।
प्रेगनेंसी के शुरूआती महीनों में दौरान हल्का काला डिस्चार्ज होना आम बात है।
बशर्ते यह एकदम कम मात्रा में हो।
मतलब ब्लड की कुछ बूंदें। यह अक्सर पीरियड के तारीख के आसपास ही होता है।
अगर इसकी मात्रा कम और रंग काला है तो घबराने वाली बात नहीं
मगर जब यह ज्यादा मात्रा में और लाल रंग में बहने लगे।
और उसमें से बदबू आने लगे या दर्द ज्यादा होने लगे
तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
सवाल: Mam pregnancy me mera face ka colour change ho gya hai... Mera sawala colour ho gya hai... Kya eska effect mere baby ko bhi hoga kya
उत्तर: नही बेबी को फर्क नही पड़ेगा ,
प्रेगनेंसी में त्वचा का रंग बिगड़ना एक आम बात है, इसको मास्क ऑफ प्रेगनेंसी कहते हैं।
ये बदलाव शायद हार्मोन के बढ़ने की वजह से होते होता है,
डिलिवरी के बाद यह अपने आप ही चला जाता है, लेकिन आप इसके असर को कम से कम कर सकते हैं
एक अच्छे क्लींज़र और चेहरे की क्रीम का इस्तेमाल करें
अपने आप को सूरज से बचाएं
सवाल: हेलो मैम मुझे आज मॉर्निंग में हल्का सा ब्राउन स्पॉट दिखा था बट अभी ठीक हूँ प्लीज मुझे बताएं कोई टेंशन वाली बात तो नहीं मेरा बेबी तो ठीक है
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेन्सी के दौरान ब्लड के थोड़े बहुत स्पॉट आना नॉर्मल है ।आप परेशान ना हो ।लेकिन अगर ज्यादा मात्रा मे ब्लड आता है तो आप तुरन्त डॉक्टर को दिखाये ।ध्यान रखे आप इस दौरान ज्यादा देर तक खडे ना रहे ।कोई भारी सामान ना उठाये ।ज्यादा मिर्च मसाले वाली चीज़े ना खाये।और ज्यादा से ज्यादा आरांम करे।